CBSE Exam सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन) की 10वीं व 12वीं की टर्म टू की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू हो रही है। इसके लिए प्रदेश में 457 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें करीब एक लाख 37 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। वहीं राजधानी के 37 परीक्षा केंद्रों पर 37 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे। 12वीं का पहला पेपर 26 अप्रैल को एंटरप्रेन्योशिप व ब्यूटी एंड वैलनेस के पेपर से शुरू होगा, जो 15 जून तक चलेगा। वहीं 10वीं का पहला पेपर 27 अप्रैल् को अंग्रेजी से शुरू होगा, जो 24 मई तक चलेगा। दोनों परीक्षाएं 10:30 से 12.30 बजे तक संचालित होंगी। पहली बार बोर्ड परीक्षा दो घंटे की आयोजित की जा रही है। बच्चों को 10 बजे तक परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा। सीबीएसई की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के आदेश जारी किए गए हैं।