HOMEज्ञानराष्ट्रीय

CBSE Result: बोर्ड ने रिजल्ट को दिया बड़ा अपडेट, आज नहीं तो कब आएगा रिजल्ट

CBSE Result: बोर्ड ने रिजल्ट को दिया बड़ा अपडेट, आज नहीं तो कब आएगा रिजल्ट

CBSE Result केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा था कि सीबीएसई क्लास 10 और क्लास 12 टर्म 1 रिजल्ट की घोषणा (CBSE Result) सोमवार, 24 जनवरी को जारी किया जाएगा। लेकिन सीबीएसई बोर्ड ने इसे खारिज कर दिया है। हालांकि CBSE बोर्ड  ने साफ नहीं किया है कि रिजल्ट कब आएगा।

सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज (CBSE Exam Controller Sanyam Bharadwaj) ने बताया है कि 24 जनवरी 2022 को सीबीएसई टर्म 1 बोर्ड परीक्षा के परिणाम की घोषणा नहीं होगी। सीबीएसई द्वारा कराई गई 10वीं और 12वीं की टर्म 1 परीक्षा के नतीजे कब घोषित किए जाएंगे इस लेकर बोर्ड ने कोई डेट नहीं बताई है। संभावना जताई जा रही है कि इस सप्ताह परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।

छात्र कहां देख पाएंगे अपना रिजल्ट
छात्र अपना रिजल्ट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in और cbse.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
इसके अलावा डिजिलॉकर (DigiLocker) पर भी सीबीएसई क्लास 10वीं और 12वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

कब हुई थी टर्म-1 की परीक्षा
सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा 2021 का आयोजन नवंबर और दिसंबर 2021 में किया गया था। कोरोना वायरस के खतरे के कारण बोर्ड ने इस बार दो हिस्से में एग्जाम्स कराने का फैसला लिया था। टर्म 1 और टर्म 2. टर्म 1 परीक्षा के परिणाम के बाद सीबीएसई टर्म 2 बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी करेगा।

Related Articles

Back to top button