CBSE Term 1 Result 2021: 10वीं, 12वीं के बोर्ड रिजल्‍ट का पूरा प्रोसेस और स्‍कोरकार्ड पैटर्न

CBSE Term 1 Result 2021: 10वीं, 12वीं के बोर्ड रिजल्‍ट का पूरा प्रोसेस और स्‍कोरकार्ड पैटर्न

CBSE Board 10th, 12th Term 1 Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं, 12वीं के टर्म 1 रिजल्‍ट जल्‍द जारी होने वाले हैं. अभी रिजल्‍ट डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, मगर टर्म 1 स्‍कोरकार्ड 31 जनवरी 2022 तक जारी होने की संभवना है. जो छात्र परीक्षाओं में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in समेत अन्‍य रिजल्‍ट वेबसाइट्स पर अपना स्‍कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

टर्म I बोर्ड परीक्षा का रिजल्‍ट उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त स्‍कोर के रूप में जारी किया जाएगा. परीक्षा में शामिल होने वाले किसी भी छात्र को पास या फेल घोषित नहीं किया जाएगा. बोर्ड द्वारा 14 अक्टूबर को जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, टर्म I परीक्षा आयोजित करने के बाद, छात्रों द्वारा प्राप्त नंबरों के रूप में रिजल्‍ट घोषित किया जाएगा. टर्म I परीक्षा के बाद किसी भी छात्र को पास, कम्पार्टमेंट या एसेंशियल रिपीट की कैटेगरी में नहीं रखा जाएगा. कक्षा 10वीं, 12वीं का फाइनल रिजल्‍ट टर्म 2 बोर्ड परीक्षा खत्‍म होने के बाद जारी किया जाएगा.

बोर्ड द्वारा CBSE Board 10th, 12th Term II 2021 परीक्षाओं की डेट्स अभी तक जारी नहीं की गई हैं, लेकिन बोर्ड ने CBSE Term II Exam के सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं. सैंपल पेपर कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के लिए जारी किए गए हैं. परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट्स CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर विजिट कर सैंपल पेपर्स डाउनलोड कर सकते हैं.

Exit mobile version