CBSE Term-2 Exam 2022 Sample Paper नई दिल्ली: CBSE Term-2 Exam 2022 Sample Paper: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन द्वारा 10वीं-12वीं के टर्म-1 एग्जाम संपन्न करा लिए गए हैं. 12वीं का आज आखिरी पेपर था, स्टूडेंट्स को टर्म-1 एग्जाम का रिजल्ट जारी होने का इंतजार है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि CBSE द्वारा टर्म-2 एग्जाम के सैंपल पेपर जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे.
CBSE Term-2 Exam 2022 Sample Paper बदलाव के साथ जारी होंगे सैंपल पेपर
शिक्षा विभाग के डायरेक्टर डॉ जोसेफ इमैनुएल द्वारा ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए एग्जाम के लिए दो तरह के पेपर पैटर्न पर फोकस करने के निर्देश दिए गए हैं. टर्म-2 एग्जाम का रिजल्ट भी नए तरीके से निकाले जाने की बात सामने आई है.
CBSE Term-2 Exam 2022 Sample Paperदो तरह के सैंपल पेपर हो रहे तैयार
ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए टर्म-2 एग्जाम में शामिल सभी सब्जेक्ट के लिए दो तरह के सैंपल तैयार हो रहे हैं.
- ऑब्जेक्टिव – सभी प्रश्न एक नंबर के रहेंगे
- सब्जेक्टिव – 2 और 5 नंबर के प्रश्न ज्यादा रहेंगे
- एजुकार्ट ने उपबल्ध कराया प्रश्न बैंक
- टर्म-2 एग्जाम प्रिपरेशन के लिए एजुकार्ट की मदद से CBSE ने 10वीं और 12वीं के प्रश्न बैंक उपलब्ध करवाया गया है. जिससे कि सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव दोनों ही तरह के क्वेश्चंस को अच्छे से कवर किया जा सके. इन किताबों की हेल्प से बोर्ड स्टूडेंट्स एग्जाम के लिए बेहतर तरीके से तैयारी कर सकेंगे
CBSE Term-2 Exam 2022 Sample Paper कोरोना को देखते हुए मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा कि सैंपल पेपर्स जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे.
CBSE Term-2 Exam 2022 Sample Paper इस तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे
ब्रिटिश काउंसिल की मदद से CBSE ने कॉम्पिटेंसी बेस्ड एजुकेशन (CBE) का मॉडल पेश किया. इसके तहत पेपर में क्रिटिकल थिंकिंग और कॉन्सेप्ट बेस्ड क्वेश्चन पूछे जाएंगे. जिन्हें सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव तरीकों में फिट कर स्टूडेंट्स से पूछा जाएगा. CBSE द्वारा एक प्रोग्राम आयोजित कर 9वीं से 12वीं के शिक्षकों को नए एजुकेशन मॉडल के तहत प्रश्न तैयार करने की ट्रेनिंग दी गई थी.
शिक्षकों की मदद से स्टूडेंट्स टर्म-1 एग्जाम के नए पैटर्न की तैयारी कर सके, ठीक उसी तरह स्टूडेंट्स को टर्म-2 एग्जाम के लिए भी तैयार किया जाएगा