कटनी। शहर की प्रथम नागरिक महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा शहर में चहूँ ओर निरंतर विकास कार्य किए जा रहे है विकास के क्रम में दिनांक 25 जुलाई को बाबा नारायण शाह वार्ड में महापौर सूरी,निगम अध्यक्ष मनीष पाठक एवं स्थानीय पार्षद स्याम पंजवानी की गरिमामय उपस्थिति में लगभग 17 लाख की लागत से बनने जा रही सीसी रोड एवं नाली का भूमिपूजन वार्ड के वरिष्ठ नागरिक चंद्रलाल मदनानी से कराया गया।
उक्त सीसी रोड बाबा माधवशाह धर्मशाला से लेकर श्री चंद के मकान तक एवं नाली खैबर लाइन सिंधु स्कूल के सामने निर्माण कार्य किया जाएगा उक्त कार्य हेतु स्थानीय नागरिकों द्वारा महापौर सूरी को पुष्प गुच्छ भेंट कर धन्यवाद प्रेषित किया।
इस दौरान एमआईसी सदस्य डॉ रमेश सोनी,सुभाष साहू,शशिकांत तिवारी,सुमन राजू माखीजा,बीना बैनर्जी,एड.सुरेंद्र गुप्ता,पार्षद शकुंतला सोनी,सीमा श्रीवास्तव,प्रभा गुप्ता,सुमित्रा रावत,ओमप्रकाश बल्ली सोनी,विनोद भुट्टू यादव,उमेन्द्र अहिरवार,ईश्वर बहरानी,गोविंद चावला,उपयंत्री पवन श्रीवास्तव सहित स्थानीय जनों की उपस्थिति रही।