हर्षाेल्लास एवं सद्भाव के साथ मनाएं सभी धार्मिक त्यौहार, शांति समिति की बैठक संपन्न

कटनी  शांति समिति की बैठक मे जिले भर मे आगामी सभी त्यौहारों को अमन, शांति और सौहाद्र, भाईचारे की जिले की शानदार रिवायत के मुताबिक पर्वों और त्यौहारों को मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

सितंबर माह में 7 तारीख को पड़ने ंवाले गणेश स्थापना पर्व एवं 16 सितंबर को मिलाद-उन-नबी पर्व सहित गणेश विसर्जन, दुर्गा स्थापना, दशहरा दुर्गा प्रतिमा विसर्जन, गुरूनानक जयंती व क्रिसमस पर्व को आपसी सद्भाव, भाईचारा एवं हर्षाेल्लास के साथ त्यौहारों मनाये जाने हेतु शुक्रवार को कार्यालय कलेक्ट्रेट में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन की मौजूदगी तथा सीईओ जिला पंचायत एवं आयुक्त नगर निमग शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर साधना परस्ते की विशेष उपस्थिति में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।

बैठक मे भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, पूर्व जिलाध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, चमनलाल आनंद, संयुक्त कलेक्टर सस्कृति लटोरिया, डिप्टी कलेक्टर विवेक गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया, एस.डी.एम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रहरि सहित नगर निगम विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग सहित जिला शांति समिति के सदस्य एवं थाना प्रभारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक के प्रारंभ में आगामी त्योहारों की रूपरेखा तथा विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी एस.डी.एम प्रदीप कुमार मिश्रा द्वारा दी गई। पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन ने आगामी पर्वाे को दृष्टिगत रखते हुए थाना स्तर पर आयोजित होनें वाली बैठकों मे उपस्थित होकर अपनें महत्वपूर्ण सुझावों से अवगत कराने  की बात उपस्थितजनों से कही। एस.पी श्री रंजन नें सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए गैर परंपरागत तरीके से आवागमन बाधित कर पंडाल नहीं लगानें, पंडालों और एंट्री स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से सी.सी.टी.व्ही कैमरे स्थापित करानें, डी.जे. का उपयोग नियमानुसार ही करनें हेतु डी.जे. संचालक की शीघ्र बैठक आयोजित करनें की बात कही।

पुलिस अधीक्षक श्री रंजन नें आगामी पर्वाे को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, नगरनिगम एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को आपसी सामज्य बनाकर कार्य करनें के निर्देश दिए। गणेश पर्व के दौरान पंडाल स्थलों के आसपास सहित जुलूस मार्ग की साफ-सफाई, मुख्य मार्गाे में प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, गढडों की फिलिंग सहित विसर्जन घाटों मंे सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम रखनें, कृत्रिम कुण्ड, तैराक की व्यवस्था, सहित प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण करानें के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए। मुस्लिम समुदाय के पर्व मिलाद-उन-नवी के दौरान जुलूस मार्ग सहित प्रतिवर्षानुसार की जाने वाली समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को निर्धारित समय पर पूर्ण करानें के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए।

सीईओ जिला पंचायत एवं निगमायुक्त श्री शिशि गेमावत द्वारा आगामी पर्वाे के मद्देनजर नगर निगम द्वारा की जानें वाली व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के संबंध में उपस्थित जनों को अवगत कराते हुए सभी व्यवस्थाएं सुदृण रखनें के निर्देश निगम के अधिकारियों को दिए।

बैठक मे उपस्थित जनों के द्वारा आवारा मवेशियों पर लगाम लगाये जानें, जर्जर सड़कों की मरम्मत कराये जाने, विद्युत व्यवस्था को दुरूस्त रखने, वर्षी महोत्सव को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक व्यवस्था कराए जाने,  निर्धारित ध्वनि में भक्ति गानों के साथ ही डी.जे. संचालन की कार्यवाही करानें, एक बार में ही जुलूस मार्ग की समस्त व्यवस्थाएं स्थाई तौर पर करानें सहित अन्य महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दीपक टंडन सोनी द्वारा जुलूस मार्ग की व्यवस्थाओं को पूर्ण कराने सहित जुलूस मार्ग में झूलने वाले तारों को व्यवस्थित करनें के प्रस्ताव को घरात में लानें की बात कही गई।

बैठक के दौरान रणवीर कर्ण, मारूफ अहमद हनफी, झम्मटमल ठारवानी, देवानंद आसरानी, अरविंद गुप्ता, अरूण सोनी, रमाकांत दीक्षित, ललित सोनी, प्रदीप द्विवेदी, हितेन्द्र सोनी, अमर पुरूस्वानी, सुरेश चावला सहित अन्य जनों की मौजूदगी रही।

 

Exit mobile version