Cement prices Hike सीमेंट कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की तर्ज पर पिछले एक महीने में सीमेंट के दाम 60 रुपए तक बढ़ा दिए हैं। गत फरवरी माह तक सीमेंट के दाम स्थिर थे, लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते कंपनियों ने शुरूआत में पांच-पांच रुपए कर बढ़ोतरी की। इसी बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते ढुलाई की लागत अधिक होने के कारण सोमवार से कीमतों में इकट्ठा 35 रुपए की वृद्धि कर दी है। अब आगामी 15 अप्रैल से सीमेंट की कीमतों में 15 से 20 रुपए का और इजाफा करने की तैयारी की जा रही है। इससे शहर में सीमेंट के दाम 400 रुपए प्रति बोरी तक पहुंच जाएंगे।
गत 19 फरवरी तक सीमेंट के दाम स्थिर थे और उनमें कोई उछाल नहीं आया था। रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू हो जाने के बाद कच्चे माल की कमी के चलते छह से 11 मार्च के बीच कंपनियों ने सीमेंट के दामों में पांच रुपए की वृद्धि की। इसके बाद अलग-अलग दिनों में पांच बार सीमेंट के दाम बढ़ाए गए। इसके पीछे सीमेंट कंपनियों का तर्क है कि जनवरी और फरवरी माह में सीमेंट की इतनी डिमांड नहीं थी, लेकिन मार्च आते-आते निर्माण कार्यों में तेजी के चलते मांग बढ़ी। इस बीच कच्चा माल उपलब्ध नहीं होने के कारण कीमतें बढ़ाई गई थीं। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई, जिससे ढुलाई की लागत पर भी प्रभाव पड़ा है। इस कारण सीमेंट की कीमतें बढ़ाई गई हैं। कंपनियां अप्रैल माह में कीमतें और बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं। माइसेम कंपनी ने सोमवार को ही एक प्रोफार्मा जारी कर 15 अप्रैल से सीमेंट के दाम में 15 से 20 रुपए की बढ़ोतरी करने के संकेत भी दे दिए हैं।