DA Hike कर्मचारियों के लिए आज का दिन अच्छा हो सकता है। सूत्रों की मानें तो AICPI इंडेक्स के आंकड़े जारी होने के बाद आज केन्द्र की मोदी सरकार कर्मचारियों ( Central Government employees DA Hike) के डीए में 4 से 5% तक की वृद्धि कर सकती है।
पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में अहम कैबिनेट बैठक होने जा रही है, इस बैठक में कई बड़े प्रस्तावों पर मुहर लगाई जाएगी।संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों-पेंशनरों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को लेकर भी फैसला हो सकता है।
केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है। पहली बढ़ोतरी हो चुकी है और दूसरी अगस्त में होने की संभावना है, जो की AICPI-IW Index पर निर्भर करती है। श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय ने जनवरी से जून 2022 तक के आंकड़े जारी कर दिए है, जिसमें मार्च के बाद जून तक आंकड़ों में बढोतरी देखी गई है। जून के आंकड़ों की बात करें तो अखिल भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 0.2 अंक बढ़कर 129.2 अंकों के स्तर पर संकलित हुआ, ऐसे में 4 से 5 % DA का बढ़ना तय माना जा रहा है।