HOMEMADHYAPRADESH

CEO IAS Transfer List कटनी जिला पंचायत CEO जगदीश चन्द्र गोमे का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

CEO IAS Transfer List जिला पंचायत CEO जगदीश चन्द्र गोमे का तबादला,

CEO IAS Transfer List जिला पंचायत कटनी के CEO जगदीश चन्द्र गोमे का तबादला हो गया है। उन्हें उप सचिव बनाया गया। लंबे वक्त से कयास लगाए जा रहे थे आखिरकार श्री गोमे का स्थानांतरण आदेश जारी हो गया। अपर कलेक्टर स्तर के तीन जबकि जनपद और जिला पंचायत स्तर के CEO SDM आदि के दो दर्जन अधिकारी के भी स्थानान्तरण आदेश जारी हुए हैं। सूत्रों की मानें कटनी में जल्द ही कुछ और बड़े अधिकारियों के स्थानांतरण होंगे। श्री गोमे के स्थान पर शिशिर मेमावत जिला पंचायत के नए मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगे। जो पेटलावद से आ रहे हैं।

मध्यप्रदेश में बड़े प्रशासनिक फेरबदल की जानकारी निकलकर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने आदेश जारी करते हुए IAS अफसरों का तबादला किया है। ये सभी अधिकारी 2018-2020 बैच के हैं।

इन अफसरों के तबादले 

– हिमांशु जैन, SDM,लखनादौन

– अभिषेक सराफ,SDM,सेंधवा

– अनिल कुमार राठौर,SDM,पेटलावद

– अंशुमन राज, SDM,नरसिंहगढ़

– प्रखर सिंह, SDM,डबरा

– विवेक केवी, SDM,पुष्पराजगढ़

– अग्रिम कुमार, SDM,कसरावद

– आर अंजली, SDM,राघौगढ़

– अमर बहादुर सिंह, अपर आयुक्त, जबलपुर

– संस्कृति जैन, अपर कलेक्टर, सतना

– बालागुरु के, मुख्य महाप्रबंधक, जल निगम

– सिद्धार्थ जैन, अपर आयुक्त, ननि इंदौर

– प्रीति यादव, उपसचिव, भोपाल

– दिव्यांक, अपर आयुक्त, वाणिज्यिक कर इंदौर

– सिद्धार्थ जैन, सीईओ, टीकमगढ़

– तपस्या परिहार, सीईओ, छतरपुर

– शिशिर गेमावत, सीईओ, कटनी

– अभिषेक चौधरी, सीईओ, अलीराजपुर

– संघप्रिय, सीईओ, पन्ना

– अमन वैष्णव, सीईओ, झाबुआ

– अक्षय कुमार तेम्रवाल, सीईओ, राजगढ़

– नेहा जैन, सीईओ, अशोकनगर

– ज्योति शर्मा, सीईओ, खरगोन

– रोहित सिसोनिया, सीईओ, जिला पंचायत हरदा

– मिशा सिंह, अपर कलेक्टर, शाजापुर

CEO Transfer

CEO Transfer CEO IAS Transfer List कटनी जिला पंचायत CEO जगदीश चन्द्र गोमे का तबादला, देखें पूरी लिस्ट CEO IAS Transfer List कटनी जिला पंचायत CEO जगदीश चन्द्र गोमे का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

IAS Transfer

ias transfer

ias transfer

Related Articles

Back to top button