मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कटनी पहुंचकर नवविवाहित युगल यश और अनुकृति को दिया आशीर्वाद

कटनी – प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रविवार को यहां विजयराघवगढ़ विधायक श्री संजय सत्येंद्र पाठक के पाठक वार्ड भट्ठा मोहल्ला स्थित निवास स्थान पहुंच कर नवविवाहित युगल यश पाठक और अनुकृति को सुखमय दाम्पत्य जीवन की बधाई, शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।
इस दौरान शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह, विधायक सर्व श्री संजय सत्येन्द्र पाठक विधायक विजयराघवगढ़, मुड़वारा विधायक संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल, बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पांडे, बड़वारा विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मेहरा, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, सहित अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।
इस मौके पर संभागायुक्त जबलपुर श्री अभय वर्मा, आई जी अनिल सिंह कुशवाह,डी आई जी श्री अतुल सिंह, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव और पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन भी खासतौर पर मौजूद रहे।