Child Vaccination In India: अब 12-14 साल के बच्चों का टीकाकरण

बच्चों का टीकाकरण

Child Vaccination:12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण मार्च में शुरू हो सकता है। भारत में कोरोनावायरस टीकाकरण की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है।

12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण मार्च में शुरू हो सकता है।

इस बीच केंद्र सरकार के कोविड-19 वर्किंग ग्रुप (NTAGI) के अध्यक्ष डॉक्टर एनके अरोड़ा ने एलान किया है कि भारत में 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण मार्च में शुरू हो सकता है।

 

12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण मार्च में शुरू हो सकता है।

उन्होंने कहा कि तब तक 15 से 18 साल के किशोरों का टीकाकरण पूरा हो जाने की उम्मीद है। ऐसे में अगले चरण में बच्चों को टीका लगाए जाने की उम्मीद है।

डॉक्टर अरोड़ा के मुताबिक, देश में 15-18 आयु वर्ग के 7.5 करोड़ लोग हैं। इनमें से 3.45 करोड़ किशोरों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। चूंकि, किशोरों को कोवाक्सिन लगाई जा रही है, इसलिए 28 से 42 दिन के अंदर उन्हें टीके की दूसरी खुराक भी दे दी जाएगी। यानी 15-18 आयु वर्ग का वैक्सिनेशन मार्च तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद 12 से 14 साल वाले बच्चों का टीकाकरण पूरे जोर-शोर से शुरू किया जा सकेगा।

 

 

 

Exit mobile version