कटनी। कटनी जिले के JANDA ताइक्वांडो क्लब के द्वारा विगत दिवस बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन किया गया । जिसमें सभी प्रतिभागी बच्चों ने अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बेल्ट प्रमोशन टेस्ट में व्हाइट बेल्ट से हाय व्हाइट बेल्ट प्राप्त किया। इस बेल्ट प्रमोशन टेस्ट को संपन्न कराने में प्रशिक्षक ईश्वरी प्रसाद के साथ-साथ सतीश सोनी एवं विकास नामदेव का सहयोग सराहनी रहा।
इस बेल्ट टेस्ट में अध्यांश सरावगी ,परियत मेहानी ,मिराया जैन , मेहेर केवलानी, जिशा केवलानी, कायना डोडवानी के साथ कनक प्रसाद ने सफलता प्राप्त की। इस टेस्ट में सभी बच्चों के अभिभावकगण श्री सिद्धांत जैन श्रीमती मोनिका जैन,श्री प्रवीण केवलानी श्रीमती पूनम केवलानी , श्री हिमांशु मेहानी श्रीमती सृष्टि मेहानी ,श्री आदित्य सरावगी श्रीमती नेहा सरावगी एवं श्री अमित डोडवानी श्रीमती मन्नत डोडवानी की उपस्थित गणमान्य रही ।हम सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।