कटनी नगर निगम द्वारा ऑडिटोरियम में मनाया गया नगर गौरव दिवस
मुड़वारा नगर पालिका स्थापना दिवस पर आयोजित किए गए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम
कटनी। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार सन् 1874 को कटनी नगर की स्थापना मुड़वारा नगरपालिका के रूप में होने के उपलक्ष्य में नगर निगम कटनी द्वारा आज दिनांक 6 जुलाई 2024 को बस स्टैंड स्थित ऑडिटोरियम में नगर गौरव दिवस मनाया गया। महापौर प्रीति संजीव सूरी,निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल,एमआईसी सदस्य,अन्य पार्षद गणों द्वारा सरस्वती वंदना पूजन एवं मध्यप्रदेश गान से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम के अगले क्रम में ए रवींद्रराव,केसीएस एवं साधुराम शाला के छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण,नृत्य,गीत इत्यादि की प्रस्तुति दी गई।
महापौर सूरी द्वारा सुंदर भजन गाकर विशेष प्रस्तुति देते हुए सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब विकास की ओर निरंतर अग्रसर है हम सभी के प्रयासों से विगत वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण मैं हमारे कटनी शहर को देश में 36वाँ एवं प्रदेश में 8वा स्थान प्राप्त हुआ है जो कि हम सबके लिए एक सफलता हैं,और सभी के सहयोग से आगे भी हम सब इसी तरह हमारे शहर को साफ़ एवं स्वच्छ रखने हेतु और अधिक प्रयास करेंगे जिससे हम आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण मैं उच्चतम स्थान प्राप्त कर सके साथ ही अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का संकल्प लें जिससे हमारा पर्यावरण संतुलन भी बना रहे।इसके उपरांत 10,12 वी कक्षा में उत्कृष्ट स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देते हुए प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम के अंतिम क्रम में ऑडिटोरियम परिसर में वृक्षारोपण करते हुए कार्यक्रम को संपन्न किया गया।इस दौरान एमआईसी सदस्य सुभाष साहू,रमेश सोनी,अवकाश जायसवाल,पार्षद सीमा श्रीवास्तव,शकुंतला सोनी,उमेन्द्र अहिरवार,उपायुक्त पी.के अहिरवार,प्र.कार्यपालन यंत्री केपी शर्मा,सुधीर मिश्रा,राहुल जाखड़,राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक,सहा यंत्री आदेश जैन,सुनील सिंह,प्र.स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी,कार्यालय अधीक्षक नागेंद्र पटेल,उपयंत्री अश्वनी पांडेय ,मोना करेरा,मृदुल श्रीवास्तव,साधुराम प्राचार्या सुमनलता सोलंकी एवं समस्त शिक्षक तथा निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
नगर निगम की सफ़ाई व्यवस्था होगी और बेहतर महापौर सूरी द्वारा नाली सफ़ाई हेतु 4 मशीन का किया लोकार्पण
शहर में नालियों एवं नाले की साफ़-सफ़ाई व्यवस्था को और दुरुस्त करने हेतु नगर निगम द्वारा चार नयी मशीनों का क्रय किया गया जिसका लोकार्पण महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा 6 जुलाई को किया गया।महापौर सूरी द्वारा बताया गया की मशीन के द्वारा कम समय में अधिक सफ़ाई की जा सकेगी जिससे हमारे शहर में गंदगी बीमारी जैसी समस्याओं को रोका जा सकेगा।