नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत निवार नदी में चलाया गया स्वच्छता अभियान
कटनी। ब्लॉक रीठी के ग्राम पंचायत बड़ागांव स्थान निवार नदी मैं सफाई अभियान एवं नमामि गंगे अभियान विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में 5 जून से 16 जून 2024तक मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद ग्राम पंचायत बड़ागांव की प्रस्फुटन समिति नामांक संस्था युवा सवेरा समिति के सेक्टर प्रभारी श्री कौशल किशोर बर्मन युवा सवेरा समिति के प्रभारी श्री गोवर्धन रजक जी एवं ग्राम पंचायत की सरपंच श्री माया भाई यादव सरपंच प्रतिनिधि श्री राम लाल यादव जी एवं सचिव महोदय जी श्री ओमकार बर्मन जी सहायक सचिव श्री राम चरण रविदास जी एवं इंजीनियर महोदय जी पांच श्री मुकेश बर्मन जी बद्री प्रसाद पटेल जी संदीप सोनी जी एडवोकेट श्री बसंत मिश्रा जी और ग्राम के सभी लोगों के उपस्थित कार्यक्रम करवाया गया।
जल है तो कल है जल कैसे रोके इसकी भी जानकारी दी गई और सभी से सुझाव भी लिया गया पानी के बहाव कैसा रोका जाए सभी को जानकारी भी दी गई घरों में सूक्त गड्ढा बनवाएं घरों का पानी एवं छात्रों का पानी हमारे सीधे जमीन पर सूक्त गढ्डाके माध्यम से नीचे जाए जी समे वाटर लेवल बना रहे श्री कौशल किशोर बर्मन