महिला एवं बाल विकास विभाग तथा नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता अभियान आयोजित

मिशन चौक से स्टेशन रोड तक सामूहिक श्रमदान कर की गई सफाई

कटनी। भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने की उपलब्धि पर स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आज रविवार 29 सितंबर को प्रातः 8रू00 बजे से मिशन चौक कटनी से लेकर रेलवे स्टेशन जंक्शन तक नयन सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के नेतृत्व में बाल विकास परियोजना शहरी की समस्त पर्यवेक्षक एवम आगनवाड़ी कार्यकर्ताओ सहायिकाओं द्वारा साफ सफाई अभियान चलाया गया।

इस दौरान सार्वजनिक स्थल व सड़क के आसपास की साफ सफाई करते हुए स्वच्छता जागरूकता संदेश दिया गया । साफ-सफाई अभियान, स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत स्वच्छता के क्षेत्र में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अपना संभव सहयोग दिया गया। उक्त अभियान 14 सितंबर से 1 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है तथा 02 अक्टूबर 2024 को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जावेगा।

रविवार को आयोजित स्वच्छता अभियान में नगर निगम के अधिकारियों के साथ साथ सफाई कर्मचारियों का भी सहयोग रहा। अभियान में लगभग 300 आगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सम्मलित हुईं व महिला एवं बाल विकास विभाग का समस्त विभागीय अमला शामिल रहा।
कार्यक्रम के अंत में समस्त आगनवाड़ी कार्यकर्ताओ सहायिकाओं को एक एक पौधे उपलब्ध कराए गए एवम आगनवाड़ी केंद्रों में पौधे लगाने के निर्देश दिए गए।

Exit mobile version