Cm Helpline के प्रकरणों के निपटारे में जबलपुर अव्वल, कटनी टॉप 10 में भी नहीं
Cm Helpline सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निपटारे में जबलपुर जिले की बादशाहत कायम हैं। लेकिन कटनी जिला टॉप 10 में भी स्थान नहीं बना पाया। इस महीने भी जबलपुर ने छिंदवाड़ा जिले को मामूली अंतर से पीछे छोड़ दिया। बता दें कि राज्यस्तर से जारी इस सूची के टाप-5 जिलों में संभाग के तीन जिले शामिल हैं। कलेक्टर ने इस उपलब्धि के लिए विभिन्ना जिला अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी है।
प्रदेश के टाप-10 जिले
क्र. जिला वेटेज प्वाइंट
01. जबलपुर 83.71
02. छिंदवाड़ा 82.9
03. सीहोर 81.99
04. सिवनी 78.97
05. छतरपुर 78.03
06. इंदौर 77.56
07. राजगढ़ 77.21
08. शहडोल 77.12
09. उज्जैन 76.13
10. पन्ना 76.02
जबलपुर जिले में सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत एक नवंबर से 30 नवंबर के दौरान 10530 शिकायतें दर्ज की गई। इनमें से संतुष्टि के साथ बंद करने वाली शिकायतों के वेटेज प्वाइंट 48 रहे। इसी तरह से 50 दिनों से ज्यादा समय से अनिराकृत शिकायतों के समाधान के वेटेज प्वाइंट 15.84 रहे। निम्न गुणवत्ता के साथ बंद शिकायतों के वेटेज प्वाइंट 10 रहे। इस तरह से जिले का कुल वेटेज स्कोर 83.71 रहा। इस सूची में दूसरे स्थान पर फिर एक बार छिंदवाड़ा जिला रहा। जिसका वेटेज स्कोर 82.9 रहा। इस तरह से छिंदवाड़ा जिला जबलपुर से .81 वेटेज स्कोर से पीछे रहा।