मुख्यमंत्री शिवराज सिंह CM Shivraj ने आज मंदसौर में दो बड़ी घोषणाएं करते हुए कहा कि प्रदेश के 413 नगरों में वर्षों पहले बनी अवैध कालोनियों को वैध करेंगे। इसके लिए नियमों का सरलीकरण करते हुए न्यू्नतम राशि जमा कराई जाएगी। उन्होंने मंच पर ही वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा से कहा कि इसके लिए नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्रसिंह के साथ मिलकर तैयारी करें और जल्द ही कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव रखे। साथ ही यह भी कहा कि नई अवैध कालोनियों को वैध नहीं करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने शहरों व गांवों के विकास के लिए विभिन्ना निधियों से 20 हजार करोड़ रुपये खर्च करने की भी घोषणा की।
मंदसौर में भाटी जी के भजिए नहीं खाये तो क्या खाया! pic.twitter.com/5skpmDwMeG
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 8, 2022
मुख्यमंत्री ने सम्राट यशोधर्मन की प्रतिमा का लोकार्पण कियाँ वहीं प्रदेश भर 413 नगरों के प्रधानमंत्री आवास योजना के 51 हजार हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया और 50 हजार आवासों का भूमिपूजन भी किया। इसके अलावा पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राहियों के खातों में 400 करोड़ रुपये भी एक क्लिक पर भेजे। मुख्यमंत्री ने मंदसौर-रतलाम जिले के 800 से अधिक गांवों में घर-घर पेयजल व खेतों में सिंचाई के लिए बनाई गई गांधीसागर समूह 1 योजना सहित 1563 करोड़ रुपये के कार्यों का भूमिपूजन किया। इसके अलावा मंदसौर के तहसील कार्यालय सहित 10.25 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण भी किया। मुख्य मंत्री ने शिवना शुद्धिकरण कार्य का भी शिलान्यास किया।