आधा दर्जन धान खरीदी केन्द्रों का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण, उपार्जन केन्द्रों के दो नोडल अधिकारियों पर हुई कार्यवाही एक नोड़ल अधिकारी निलंबित व एक को कारण बताओ नाटिस जारी
किसानों से चर्चा कर खरीदी केन्द्रों में उपलब्ध सुविधाओं की ली जानकारी
कटनी। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव नें बुधवार को जिले के आधा दर्जन धान उपर्जन केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर यहां उपलब्ध सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने रूचि वेयर हाउस परिसर मंे स्थापित धान उपार्जन केन्द्र तिलगवां एवं साईराम वेयर हाउस परिसर में स्थापित उपार्जन केन्द्र देवगांव के नोडल अधिकारियों की खरीदी केन्द्रों मंे अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए दोनों नोड़ल अधिकारियों को निलंबित करनें के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत भी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री यादव ने अपनें निरीक्षण के दौरान जब रूचि वेयर हाउस परिसर मंे स्थापित धान उपार्जन केन्द्र देवगांव व तिलगवां का निरीक्षण किया तो इस खरीदी केन्द्र के नियुक्त नोडल अधिकारी मौके पर अनुपस्थित पाई गईं। इस खरीदी केन्द्र की नोडल अधिकारी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी निकिता सिंह है। जिन्हे कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देशित किया। इसी प्रकार सांईराम वेयर हाउस परिसर में स्थापित उपार्जन केन्द्र देवगांव मे नियुक्त नोड़ल अधिकारी एवं पटवारी अशोक श्रीवास्तव अनुपस्थित मिले। इनकी कार्यप्रणाली पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर ने निलंबन के निर्देश दिए। इसी प्रकार उपार्जन केन्द्र देवगांव एवं तिलगवां के समिति प्रबंधक विनोद दुबे और समिति प्रबंधक रीठी सुशील कुमार सोनी द्वारा अपनी पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं करने पर कलेक्टर श्री यादव ने इन दोनों समिति प्रबंधकों के दो-दो दिनों का वेतन कटौती करनें के निर्देश दिए।
इन केन्द्रों में पहुंचे कलेक्टर
कलेक्टर श्री यादव सबसे पहले सेंट्रल वेयर हाउसिंग कार्पाेरेशन सी.डव्ल्यू सी कुठला पहुंचे और यहां की व्यवस्थाओं और किसानों के लिए उपलब्ध कराई गई सुविधाओं के संबंध मंे पूछताछ की। इसी प्रकार कलेक्टर ने एस.एस.जैन वेयर हाउस इन्द्रा नगर बायपास, हिंद एनर्जी वेयर हाउस और अन्नपूर्णा वेयर हाउस चाका बायपास एवं साईराम वेयरहाउस देवगांव एवं रीठी उपार्जन केन्द्र का औचक निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने लैपटाप में देखी स्लॉट बुकिंग
कलेक्टर श्री यादव ने उपार्जन केन्द्र के नोडल अधिकारियों एवं समिति प्रबंधकों को निर्देशित किया कि स्लॉट बुकिंग करने वाले किसानों से उनके मोबाइल नंबर पर व्यक्तिगत संपर्क कर उन्हे े उस दिन उनके स्लॉट बुकिंग होनें की सूचना अवश्य देवें। ताकि किसानों को यह स्मरण हो जाये कि उनका समर्थन मूल्य पर धान ब्रिकी के लिए आज का स्लॉट बुक है। कलेक्टर ने हिंद एनर्जी वेयर हाउस एवं रूचि वेयर हाउस परिसर में स्थपित उपार्जन केन्द्रों में स्वयं कम्प्यूटर ऑपरेटर के साथ बैठकर लैपटाप में किसानों के स्लॉट बुकिंग की अद्यतन सूची का जायजा लिया।
हर हाल में हो सुविधाएं
कलेक्टर श्री यादव ने सहायक आयुक्त सहकारिता राजयश वर्धन कुरील को दो – टूक शब्दों में हिदायत देते हुए का कि वे उपार्जन केन्द्रों मंे किसानों के लिए पानी की उपलब्धता सहित प्रकाश व्यवस्था, इंटरनेट, लैपटाप, तौल कांटे और मास्चराईजर मशीन, वारदाना, मजदूरों की उपलब्धता तिरपाल, छन्ना आदि की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित करें।
हर दिन पहुंचे सर्वेयर
कलेक्टर श्री यादव ने खरीदी केन्द्रों में एफ.ए.क्यू गुणवत्ता की धान ही खरीदनें के निर्देश देते हुए कहा कि गुणवत्ता परीक्षण हेतु प्रत्येक खरीदी केन्द्र के लिए नियुक्त सर्वेयर प्रतिदिन खरीदी केन्द्रों मे उपलब्ध रहना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सर्वेयर की अनुपस्थिति को किसी भी हाल मंे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अपनी फसल बेचने के लिए किसान को सर्वेयर का इंतजार न करना पडे़। सर्वेयर हर समय उपलब्ध रहें।
मास्चराईजर मीटर लगवाकर देखी धान की गुणवत्ता
कलेक्टर श्री यादव ने खरीदी केन्द्रों में उपलब्ध मास्चराईजर मीटर के माध्यम से सर्वेयरों से अपने समक्ष धान में उपलब्ध नमी की जांच कराई और उन्होंने खरीदी गई धान के व्यवस्थित भंडारण के निर्देश दिए। उन्होंने यहां देवगांव में समर्थन मूल्य पर धान बेचने पहुंचे कृषक दीनदयाल चक्रवर्ती से चर्चा की और केन्द्र मे उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। इसके अलावा कलेक्टर ने जानकारी ली और पूछा यहां कितनी धान बेचने के लिए लाए है इसपर श्री चक्रवर्ती ने बताया कि 81 बोरा धान लेकर वो यहां आएं है। इसके अलाव कलेक्टर नें खरीदी केन्द्रों मंे धान के आनें की स्थिति की जानकारी को संधारित करने वाले आवक रजिस्टर का भी अवलोकन किया और उन्होंने धान की तुलाई के पश्चात बोरों में टैंगिंग आदि का कार्य व्यवस्थित ढंग से करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एस.डी.एम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा, तहसीलदार बालकृष्ण मिश्रा, जिला आपूर्ति अधिकारी सज्जन सिंह परिहार, सहायक आयुक्त सहकारिता, मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग कार्पाेरेशन के जिला प्रबंधक वाय एस सेंगर और मध्यप्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक व कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रमोद कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे।