HOMEKATNIMADHYAPRADESH

जिले में संचालित राजस्व महा अभियान 2.0 में लोगों की समस्याओं का हो रहा शीघ्र निराकरण, कलेक्टर दिलीप यादव अभियान की सतत कर रहे समीक्षा

जिले में 9.33 लाख से अधिक नागरिकों को मिला ई-के.वाई.सी का लाभ

कटनी- जिले की समस्त जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों में आयोजित हो रहे राजस्व महाअभियान 2.0 के तहत समग्र पोर्टल में समग्र आई.डी से आधार नंबर की शत-प्रतिशत ई-के.वाय.सी. का कार्य पूर्ण कराने हेतु कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर अभियान स्वरूप् कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर श्री यादव द्वारा अभियान की निरंतर समीक्षा की जाकर भू-स्वामियों के राजस्व भू-अभिलेख खसरे को समग्र एवं आधार से लिंकिंग प्रक्रिया में गति लाने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए है।

कलेक्टर श्री यादव के निर्देशन में जिले के सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित किये जाने के उद्देश्य से नगरीय निकायों विकास खंडों में समग्र ई- केवाईसी का कार्य निरंतर जारी रखा जाकर अधिक से अधिक नागरिकों की समग्र आई.डी से खसरा नंबर लिंक कराने की कार्यवाही की जा रही है।

9.33 लाख से अधिक ई-के.वाई.सी का कार्य पूर्ण
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर विकासखंडवार आयोजित इस अभियान के तहत शुक्रवार तक जिले में कुल 9 लाख 33 हजार 661 नागरिकों की समग्र आई से आधार से ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जिसमें जनपद पंचायत कटनी में 1 लाख 14 हजार 474 , जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में 1 लाख 37 हजार 549, जनपद पंचायत बहोरीबंद में 1 लाख 65 हजार 436, जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ में 1 लाख 38 हजार 229 , जनपद पंचायत रीठी में 98 हजार 160, जनपद पंचायत बड़वारा में 1 लाख 39 हजार 203, नगर निगम कटनी क्षेत्र में 1 लाख 13 हजार 798, नगर परिषद बरही में 10 हजार 219, नगर परिषद कैमोर में 10 हजार 159 तथा नगर परिषद विजयराघवगढ़ में 6 हजार 434 नागरिकों की ई- केवाईसी का कार्य पूर्ण हो चुका है।

राज्य शासन के निर्देश पर आयोजित होने वाले इस अभियान के दौरान जिले के नागरिकों के लिए समग्र आई.डी. का आधार से ई- के.वाय.सी. का कार्य एम.पी.ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेंटर, सी.एस.सी.के, कियोस्क तथा लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से कराया जा सकता है। इसके अलावा यह प्रक्रिया सीधे समग्र पोर्टल एवं समग्र मोबाइल एप पर भी की जा सकती है। नागरिकों के लिए ई-के.वाय.सी की प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है। कियोस्क एजेंसी को प्रति सफल ट्रांजैक्शन हेतु एम.पीएस.ई.डी.सी द्वारा प्रति ट्रांजेक्शन निर्धारित शुल्क दिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button