कलेक्टर दिलीप यादव ने बड़वारा विकासखंड के गांवों में संचालित जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा
कटनी। जल जीवन मिशन योजना के तहत शत-प्रतिशत पूर्ण हो चुकी योजनाओं का ही ग्राम पंचायतों को हैंडओवर किया जाना सुनिश्चित हो। गांव में पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़कों का हर हाल में व्यवस्थित रेस्टोरेशन हो। यह निर्देश कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने गुरुवार को यहां बड़वारा जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में ग्रामवार जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिए।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री के एस डामोर और जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, सी ई- ओ जनपद पंचायत के के पांडेय,जनपद सदस्य,ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव और ग्राम रोजगार सहायक एवं ठेकेदार मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री यादव को समीक्षा के दौरान पता चला कि कुछ स्थानों में जल जीवन मिशन की योजनाएं पंचायतों को हस्तांतरित होने के बाद पाइप लाइनों में लीकेज हो रहा है।इस पर कलेक्टर श्री यादव ने संबंधित ठेकेदार को तत्काल लीकेज सुधरवाने के निर्देश दिए।
नियमित अंतराल में हो टंकी की सफाई
कलेक्टर श्री यादव ने बैठक में कहा कि सरपंच, सचिव, पी एच ई विभाग के तकनीकी सहयोग से नियमित अंतराल में अपने गांव में बनी पानी की टंकी की सफाई कराते रहें । पानी का क्लोरीनीकरण भी करायें ताकि ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की जल जनित बीमारियां न हो सकें। कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि खाद्य सुरक्षा टीम से समय-समय पर बोरवेल और जल स्रोतों के पानी की गुणवत्ता परीक्षण कराया जाना भी सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि घरों के साथ- साथ नल के माध्यम से इसी जल की आपूर्ति स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में भी होती है, इसलिए इस मामले में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है, ताकि बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।
कलेक्टर श्री यादव ने योजनान्तर्गत प्रगतिरत कार्यों की भी जानकारी ली। साथ ही उन्होंने जलकर वसूली और पंप ऑपरेटर की नियुक्ति और कार्य प्रणाली के संबंध में भी दिशा -निर्देश दिए।