कटनी- कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा बैठक मे जहॉं सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले टीम कटनी के अधिकारियों को शाबाशी दी, वहीं लचर प्रदर्शन के साथ सी और डी श्रेणी में रहनें वाले नौ विभागों के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते सहित अन्य जिला अधिकारी मौजूद रहे।
टीम कटनी को दी शाबाशी
कलेक्टर श्री यादव ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में कटनी जिले द्वारा पूरे प्रदेश मे अर्जित किये गए प्रथम स्थान के लिए टीम कटनी को शाबाशी और बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि आप सब की मेहनत से मिली है और इसे कायम रखना चुनौतीपूर्ण कार्य है। कलेक्टर ने कहा कि शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण के लिए अधिकारियों कर्मचारियों ने जिस शिद्दत, जोश और जज्बे से कार्य किया वह सराहनीय है। उन्होने सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में आगे भी इसी प्रकार के योगदान की अधिकारियों से अपेक्षा की।
इन्हे मिला नोटिस
कलेक्टर श्री यादव ने सीएम हेल्पलाइन के शिकायतों के निराकरण के मामले मे डी ग्रेड पर रहने वाले दो विभागों क्रमशः सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम विभाग के महाप्रबंधक ज्योति सिंह और किसान कल्याण एवं कृषि विभाग के उपसंचालक मनीष मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार सी ग्रेड हासिल कर लचर प्रदर्शन करने वाले विभागों मे उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण के परियोजना अधिकारी संतकुमार त्रिपाठी, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य की सहायक संचालक अनीता चौधरी , जनजातीय कार्य विभाग की जिला संयोजक पूजा द्विवेदी, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सीएमएचओ डॉ आर.के.आठ्या, एवं स्कूल शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिंह सहित अनुसूचित जाति कल्याण विभाग और सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के जिला अधिकारियो को भी नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर श्री यादव ने समय-सीमा बैठक में दिए।
ठेकेदार पर करायें एफ.आई.आर
मध्यप्रदेश जल निगम द्वारा क्रियान्वित ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना इंदवार से कटनी जिले के 52 ग्रामों मे पेयजल आपूर्ति किया जाना था। लेकिन इस कार्य में वांछित प्रगति नहीं हो पाने की जानकारी मध्यप्रदेश जल निगम के डीजीएम समीर कौशल द्वारा दिये जाने पर कलेक्टर श्री यादव ने संबंधित ठेकेदार के विरूद्ध एफ.आई.आर दर्ज कराने और भुगतान पर रोक लगानें के निर्देश दिए।
ई-केवाईसी की समीक्षा
कलेक्टर श्री यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का ई- केवाईसी कराया जाना सुनिश्चित करें। ताकि ऐसी स्थिति न बने कि ई-केवाईसी न होने के कारण हितग्राही की पेंशन बंद होनें की स्थिति निर्मित हो जाये। उन्होंने खाद्य विभाग से भी ई- केवाईसी की प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जाति प्रमाण पत्र बनानें हेतु स्कूलों मे संकुल स्तर पर शिविर लगाये। यह किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा कि किसी भी छात्र की छात्रवृत्ति जाति प्रमाण पत्र के अभाव में रूके अन्यथा इसके लिए शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी मानी जायेगी। अन्य पिछड़ावर्ग विभाग की छात्रवृत्ति की जानकारी लेनें पर बताया गया कि इससे संबंधित वर्तमान में 465 शिकायतें लंबित है। जिसपर कलेक्टर ने अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस.के. खरे के साथ समन्वय बनाकर और बैठकर हर सप्ताह शिकायतों का निराकरण करनें के निर्देश दिए।
पांच किसानों के भुगतान की बाधा करें दूर
कलेक्टर श्री यादव ने झिन्ना पिपरिया समिति में ग्रीष्मकालीन मूंग खरीदी के किसानों को हुए भुगतान की जानकारी ली, जिसपर जिला विपणन अधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि अब तक करीब 3 हजार किसानों को 57 करोड़ 73 लाख रूपये का भुगतान किया जा चुका है। लेकिन 5 किसानों का भुगतान अभी भी लंबित है। इस पर कलेक्टर ने कहा कि किसानों द्वारा कड़ी मेहनत कर उंगाई गई फसल का मूल्य नहीं मिलने के लिए जिम्मेदार झिन्ना पिपरिया सोसायटी के प्रबंधक के विरूद्ध कार्यवाही करनें सहायक आयुक्त सहकारिता राजयश वर्धन कुरील को निर्देशित किया। कलेक्टर ने किसानों के भुगतान मामले की मॉनीटरिंग नहीं किये जाने पर सहायक आयुक्त सहकारिता श्री कुरील को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री यादव ने डोंगरीटोला स्कूल भवन के अतिरिक्त कक्ष में भूंसा रखवानें वाले शिक्षक संतोष कुमार पांडेय के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश जिला परियोजना समन्वयक के.के.डेहरिया को दिया। शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे यह सुनिश्चित करें की स्कूल भवनों में पढ़ाई के अलावा किसी अन्य प्रयोजन के लिए कक्ष उपयोग मे न लाए जायें अन्यथा संबंधितों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर श्री यादव ने जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद बोस कल्चरर एंड इर्न्फमेंशन सेंटर में 15 से 18 नवंबर तक आयोजित होने वाले महाकौशल विज्ञान मेला में स्टॉल लगाये जाने वाले विभागों को विभागीय तैयारियां पूर्ण कर प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्लीमनाबाद के सीएम राइज स्कूल के लिए आवंटित भूमि से संबंधित मामले पर ग्राम सभा का प्रस्ताव नहीं आमंत्रित किये जाने पर जिला संयोजक पूजा द्विवेदी के प्रति गहन नाराजगी जताते हुए इस मामले में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर ने उपसंचालक पशुपालन और डेयरी विकास डॉ आर.के.सिंह से गौशालाओं में मौजूद गायों की संख्या की जानकारी ली और जल जीवन मिशन के 71 पुनरीक्षित योजनाओं के प्रस्ताव शासन को भेजने के संबंध में भी जानकारी कार्यपालन यंत्री पीएचई के.एस.डामोर से प्राप्त की। बैठक के दौरान संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी, विवेक गुप्ता सहित समस्त एस.डीएम एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।