कलेक्टर श्री यादव ने जनसुनवाई में सुनी समस्यायें, प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिये
कटनी – कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा कार्यालय कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभाकक्ष में मंगलवार को लोगों की विभिन्न समस्याओं की जनसुनवाई की गई। कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में दूर – दराज से पहुंचे लोगों के आवेदन पर सहानुभूति पूर्वक सुनवाई करते हुए प्राप्त प्रकरणों का नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिये गये।
जनसुनवाई के दौरान संयुक्त कलेक्टर संस्कृति लटोरिया, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्री प्रमोद चतुर्वेदी, विवेक गुप्ता ने भी जनसुनवाई में पहुंचें लोगों के आवेदनों पर सुनवाई करते हुए उचित निराकरण के निर्देश दिए। मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में कुल 126 आवदेन प्राप्त हुए।
नक्शा त्रुटि मे करायें सुधार
तहसील विजयराघवगढ़ ग्राम हरदुआ हनुमान निवासी आवेदक रमेश कुम्हार ने आवेदन देकर शिकायत की कि ग्राम हरदुआ हनुमान में हल्का नंबर 47 खसरा नंबर 854/1 रकवा 0.035 हैक्टेयर भूमि राजस्व अभिलेख में आवेदक के नाम से दर्ज है और उक्त भूमि में वह काबिज है। उक्त भूमि के ऊपर से त्रुटिपूर्ण नक्शा काटे जाने के कारण आवेदक का रोड में आने- जाने का रास्ता बंद कर हो जाने की जानकारी देते हुए पूर्व में बने नक्शे अनुसार वर्तमान नक्शा में त्रुटि सुधार कराये जाने की बात पर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा अनुविभागीय अधिकारी विजयराघवगढ़ की ओर आवेदन प्रेषित कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
प्रसूति सहायता राशि का करें भुगतान
तहसील बड़वारा के ग्राम बसाडी निवासी शालू भारती रैदास ने आवेदन देकर अवगत कराया कि उनके पहले बच्चे की डिलेवरी 21 जून 2023 को जिला अस्पताल कटनी मे हुई थी। कई बार आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति किये जाने के बाद भी अब तक प्रसूति सहायता राशि प्राप्त न होने की बात से अवगत कराये जाने पर कलेक्टर श्री यादव द्वारा सिविल सर्जन को प्रकरण का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।
किसान सम्मान निधि हेतु करें कार्यवाही
जनसुनवाई में तहसील रीठी के ग्राम अमगवा निवासी हेमराज पटेल ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उसके नाम पर ग्राम में 0.43 हेक्टेयर भूमि दर्ज होने तथा ई-केवाईसी कराने के बाद भी किसान सम्मान निधि की राशि नहीं मिली है जिस पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री यादव द्वारा तहसीलदार रीठी को प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
शीध्र करें पी.पी.ओ जारी
विकासखंड ढीमरखेड़ा के शासकीय प्राथमिक शाला धरवारा के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक बेदेश्वर धर बड़गैंया ने कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर अवगत कराया कि वे 30 जून 2024 को अपनी अधिवार्षिकीय आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो जाने के पश्चात वर्तमान समय तक प्रार्थी का पी.पी.ओ जारी नहीं होने की जानकारी दी गई। कलेक्टर श्री यादव द्वारा आवेदन पर सुनवाई पश्चात नाराजगी जाहिर करते हुए जिला पेंशन अधिकारी को प्रकरण पर कार्यवाही करते हुए पी.पी.ओ जारी करने की हिदायत दी गई।
जनसुनवाई के दौरान ग्राम मटवारा निवासी भगवत पटेल द्वारा रास्ते से ट्रांसफार्मर को अलग करने हेतु ऊर्जा विभाग के अधिकारियों तथा तहसील रीठी, ग्राम ढूढरी धरमपुरा निवासी कालू राम काछी की एस.बी.आई कियोस्क बैंक पिपरौंध के बैंक मैनेजर द्वारा अंगूठा लगवाने के बाद भी मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि एवं वृद्धावस्था पेंशन राशि का भुगतान न कर राशि का गबन करने की जांच हेतु एल.डी.एम को निर्देशित किया गया।
इसी प्रकार कलेक्टर श्री यादव एवं अन्य अधिकारियों द्वारा दाखिल खारिज कराये जानें, रेल्वे कार्ड लाइन निर्माण हेतु अधिग्रहित भूमि का भुगतान न होने बाबत, कृषि प्रयोजन हेतु ट्रांसफार्मर कनेक्शन कराने, जमीन पर मकान बनाकर कब्जा करने, जीपीएफ एवं लीव इनकैशमेंट का भुगतान कराने, अंत्येष्टि सहायता का लाभ प्रदान करने सहित अन्य मामलों में जनसुनवाई की जाकर विभागीय अधिकारियों को प्रकरणों में समय-सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।