HOMEKATNIMADHYAPRADESH

कलेक्टर श्री यादव ने बहोरीबंद पहुंच कर की राजस्व महाभियान 2.0की समीक्षा

लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु चलाये जा रहे अभियान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं-कलेक्टर श्री यादव

कटनी। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने शनिवार को बहोरीबंद राजस्व अनुविभाग का औचक भ्रमण कर राजस्व महाभियान 2.0 की जहां प्रगति की समीक्षा की, वहीं उन्होंने स्लीमनाबाद टनल खुदाई कार्य का भी अवलोकन किया।इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत, एस डीएम श्री राकेश कुमार चौरसिया और कार्यपालन यंत्री नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण श्री सहज श्रीवास्तव मौजूद रहे।

स्लीमनाबाद टनल निर्माण कार्य में लायें तेजी

कलेक्टर श्री यादव ने स्लीमनाबाद टनल निर्माण कार्य का अवलोकन कर समय-सीमा में पूर्ण करने की हिदायत दी। श्री यादव ने कहा कि आवासीय क्षेत्र के नीचे टनल निर्माण करते हुए विशेष सावधानी बरतें। कलेक्टर ने नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा कि बरगी व्यपवर्तन परियोजना के तहत निर्माणाधीन स्लीमनाबाद टनल एक मेगा प्रोजेक्ट है और इस संबंध में हाल ही में मुख्यमंत्री जी द्वारा स्लीमनाबाद टनल के कार्य की समीक्षा के दौरान दिए गए निर्देशों का पूर्णतः पालन किया जाना सुनिश्चित हो।

कलेक्टर श्री यादव को बताया गया है कि कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद कटनी सहित जबलपुर, मैहर, सतना और रीवा सहित आसपास के जिलों के कृषकों को सिंचाई और ग्रामीणों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही औद्योगिक संस्थानों और इकाइयों को भी इससे पानी मिल सकेगा।

कलेक्टर श्री यादव को कार्यपालन यंत्री ने बताया कि टनल की कुल लंबाई 11 हजार 953 मीटर रूपांकित है, जिसमें से 10 हजार 784 मीटर टनल की खुदाई पूरी हो चुकी है। जबकि करीब 1160 मीटर टनल की अभी खुदाई की जानी है। यह कार्य प्रगति पर है और खुदाई जर्मनी की एच के मशीन द्वारा करायें जाने की जानकारी दी गई।

 

 

लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी

कलेक्टर श्री यादव ने शनिवार को बहोरीबंद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने एस डी एम राकेश कुमार चौरसिया से अनुविभाग अन्तर्गत राजस्व महाभियान 2.0के तहत लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण के संबंध में जानकारी ली।एस डी एम बहोरीबंद ने बताया कि अभियान के शुरू होने से अब तक नामांतरण के 80 फीसदी,बटवारा के 94 प्रतिशत और अभिलेख में त्रुटि सुधार का 70प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।इस पर कलेक्टर श्री यादव ने नक्शा तरमीम और ई-केवाईसी के मामले में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही आगामी 15 दिनों के भीतर इस मामले में शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने की हिदायत दी।

कलेक्टर श्री यादव ने राजस्व अधिकारियों को ताकीद किया कि वे प्रतिदिन स्वयं ई -के वाई सी और नक्शा तरमीम के किये अपने कार्य की प्रगति की मानिटरिंग करें।

 

कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि राजस्व महाअभियान में उदासीनता और लापरवाही बरतने वाले राजस्व अधिकारियों को दण्डित किया जायेंगा। वहीं अच्छा काम करने वाले अधिकारियों और मैदानी कर्मियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।

कलेक्टर श्री यादव ने राजस्व न्यायालयों में समय सीमा पार लंबित नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दूरूस्ती के लंबित 100 प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण करने के साथ ही नक्शें पर तरमीम उठाना, खसरे की समग्र,आधार से लिंकिंग समग्र का आधार से ई-केवाईसी नवीन एवं ऑफलाइन,नम्बर से उतरे राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस पर दर्ज कराना, स्वामित्व योजना के तहत आबादी भूमि के सर्वेक्षण के कार्य को पूरा करना, फार्म रजिस्ट्री का क्रियान्वयन, पीएम किसान सेचुरेशन, आदेशों का राजस्व अभिलेख में अमल और डिजीटल क्रॉप सर्वेक्षण आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

सी एम राइज स्कूल भवन का निरीक्षण

कलेक्टर श्री यादव ने अपने बहोरीबंद भ्रमण के दौरान यहां करीब 35 करोड़ 63 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन सी एम राइज स्कूल भवन निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने निर्माण एजेंसी परियोजना क्रियान्वयन ईकाई को समय -सीमा के भीतर गुणवत्ता युक्त निर्माण सुनिश्चित कराने की हिदायत मौके पर मौजूद रहे सहायक यंत्री डी के मिश्रा को दिया।

Related Articles

Back to top button