HOMEKATNIMADHYAPRADESH

जल जीवन मिशन की योजनाओं मे कोताही बर्दाश्त नहीं – कलेक्टर

कलेक्टर श्री यादव ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा के दौरान तय समय पर कार्य नही करने वाली अनुबंधित एजेंसियों को नोटिस जारी करने दिया निर्देश

कटनी। हर-घर नल से जल पहुंचाने की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। यह ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति की बुनियादी जरुरतों और सीधे सरोकार से जुड़ी योजना है इसलिए इसे पूरा किया जाना सुनिश्चित हो। ताकि समय पर ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाए। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने उक्त आशय के निर्देश गुरूवार को विकासखंड विजयराघवगढ़ मंे आयोजित जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिए। इस दौरान जिला पंचायत के सीईआ श्री शिशि गेमावत भी मौजूद रहे।

कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि, कार्य में विलंब के लिए दोषी अनुबंधित एजेंसी सहित विभागीय अधिकारियों की भी जवाबदेही तय किया जाना सुनिश्चित हो। टंकियों की साफ-सफाई एवं जांच नियमित अंतराल में किया जाना सुनिश्चित किया जाये। पूर्ण योजनाओं के हस्तांतरण के पूर्व संबंधित जनपद पंचायतों के सी.ई.ओ, सहायक यंत्री और संबंधित पंचायतों के सचिव संयुक्त रूप से मौके पर स्थल निरीक्षण कर सभी कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण होने पर ही हस्तांतरण स्वीकार करें तथा अनुबंध के मुताबिक निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण नहीं करने वाली एजेंसियों को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही करने और कारण बताओ नोटिस जारी करने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के.एस.डामोर को निर्देशित किया गया।

समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री यादव नें विकासखंड विजयराघवगढ़ अंतर्गत पूर्ण एवं प्रगतिरत योजनाओं सहित योजनाओं के संचालन एवं संधारण की भी समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मध्यप्रदेश जल निगम द्वारा इंदवार ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के तहत विजयराघवगढ़ क्षेत्र के चिन्हित गांवों में नल-जल योजना की अपूर्णता पर गहन नाराजगी जाहिर करते हुए लक्ष्य पूर्ति हेतु कार्य की गति तेज करने की हिदायत दी।

 बैठक के दौरान विधायक प्रतिनिधि श्री शर्मा, जनपद अध्यक्ष सुधा कोल, उपाध्यक्ष श्री उदयराज सिंह, जिला पंचायत सदस्य संगीता पटेल, सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी कर्मचारी पंचायतों के सरपंच, सचिव एवं निर्माण एजेंसियों के ठेकेदारों की मौजूदगी रही।

Related Articles

Back to top button