Commonwealth Games 2022 Day 9 Live: रवि दहिया ने जीता गोल्ड मेडल, कुश्ती में भारत के खाते में एक और सोना

Commonwealth Games 2022

रवि दहिया ने जीता गोल्ड मेडल

टोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता रवि दहिया ने राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की 57 किग्रा स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है. दहिया का यह पहला कॉमनवेल्थ गेम्स मेडल है.

मुक्केबाजी में जैसमीन ने जीता कांस्य पदक

भारतीय मुक्केबाज जैसमीन राष्ट्रमंडल खेलों की लाइट फ्लाईवेट (57-60 किग्रा) स्पर्धा के सेमीफाइनल में इंग्लैंड की जेमा पेज रिचर्डसन से 2-3 से हार गयी. उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. भारत के खाते में एक और मेडल जुड़ गया है.

लॉन बॉल में सिल्वर मेडल

भारत ने शनिवार को लॉन बॉल्स स्पर्धा का दूसरा पदक जीता जिसमें पुरुषों की फोर टीम ने फाइनल में उत्तरी आयरलैंड से हारकर रजत पदक से संतोष किया. उत्तरी आयरलैंड ने 18-5 के स्कोर से स्वर्ण पदक जीता. भारतीय टीम में सुनील बहादुर (लीड), नवनीत सिंह (सेंकेड), चंदन कुमार सिंह (थर्ड) और दिनेश कुमार (स्किप) शामिल थे. भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड को करीबी मुकाबले में 13-12 से मात देकर कम से कम रजत पदक पक्का कर दिया था. महिलाओं की क्वार्टेट (चौकड़ी) ने मंगलवार को भारत को इस स्पर्धा का ऐतिहासिक स्वर्ण पदक दिलाया था.

Exit mobile version