HOMEPoliticsराष्ट्रीय

Congress President Election 2022। कांग्रेस के 5 नेताओं ने चुनाव में पारदर्शिता को लेकर पत्र लिखकर अपनी चिंता जताई

Congress President Election 2022। कांग्रेस के 5 नेताओं ने चुनाव में पारदर्शिता को लेकर पत्र लिखकर अपनी चिंता जताई

Congress President Election 2022। कांग्रेस के 5 नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष के चुनाव में पारदर्शिता को लेकर केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण को पत्र लिखकर अपनी चिंता जताई है। कांग्रेस नेताओं ने प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले मतदान प्रतिभागियों और संभावित उम्मीदवारों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के मतदाताओं की सूची उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष के चुनाव में निष्पक्षता और पारदर्शिता की चिंता को लेकर यह पत्र सांसद शशि थरूर, मनीष तिवारी, कार्ति चिदंबरम, प्रद्युत बोरदोलोई और अब्दुल खालिक ने लिखा है। इस सभी नेताओं ने यह पत्र कांग्रेस की भारत जोड़ा यात्रा के एक दिन पहले ही लिखा है।

कांग्रेस के G-23 समूह जुड़े हैं शशि थरूर व मनीष तिवारी

 

 

 

 

आपको बता दें कि शशि थरूर और मनीष तिवारी कांग्रेस के उस जी-23 समूह के सदस्य हैं, जो लगातार पार्टी में बदलाव व सुधार की बात करता रहा है। इन सांसदों ने पहले मधुसूदन मिस्त्री को पत्र लिखकर सूची को सार्वजनिक करने का अनुरोध किया था, हालांकि मिस्त्री ने सूची को सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया और यह कहा कि चुनाव में पूरी पारर्शिता बरती जा रही है। लेकिन अब इस सभी सांसदों ने पत्र में कहा कि उनके कहने का मतलब यह नहीं है कि पार्टी का कोई आंतरिक दस्तावेज इस तरह जारी किया जाए कि उसका किसी भी तरह से दुरुपयोग हो सके।

Related Articles

Back to top button