Corona newsHOME

Corona एक्टिव केस घटे, कोरोना के 2,34,281 नए मरीज, केंद्र ने कहा- अभी ढिलाई नहीं

एक्टिव केस घटे, कोरोना के 2,34,281 नए मरीज, केंद्र ने कहा- अभी ढिलाई नहीं

Corona in India: भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना महामारी के 2,34,281 नए केस दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 893 मरीजों की मौत हुी है जबकि 3,52,784 मरीज ठीक हुए हैं। इस तरह अभी देश में 18,84,937(4.59%) एक्टिव केस हैं। वहीं डेली पॉजिटिविटी केस की दर 14.50% है। इस बीच, केंद्र ने राज्यों से ढिलाई नहीं बरतने को कहा है। ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य मंत्रियों और स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठक में यह बात कही गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, एक्टिव केस घटे हैं, लेकिन कोरोना नियमों में अभी कोताही भारी पड़ सकती है।

ओमिक्रोन पर शोध के लिए किया देहदान

ओमिक्रोन वायरस किस तरह से शरीर को नुकसान पहुंचाता है, इस पर शोध के लिए 89 वर्षीय कोलकाता निवासी निर्मल चंद्र दास ने अपना शरीर दान किया है। देश में ओमिक्रोन संक्रमित शख्स का संभवत यह पहला देहदान है। शुक्रवार को चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में निर्मल चंद्र दास का निधन हो गया। वह ओमिक्रोन से संक्रमित थे। उनकी अंतिम इच्छा थी कि मृत्यु के बाद उनके शरीर को दान कर दिया जाए ताकि आटोप्सी से यह पता लगाया जा सके कि ओमिक्रोन कैसे शरीर को नुकसान पहुंचाता है। उनका पार्थिव शरीर शनिवार को आरजी कर मेडिकल कालेज के फोरेंसिक विभाग को दान कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button