Corona newsHOME

Corona मिजोरम में डेढ़ हजार मामले, 300 बच्‍चे शामिल

मिजोरम में डेढ़ हजार मामले, 300 बच्‍चे शामिल

Corona पूर्वोत्तर के राज्य मिजोरम और पुडुचेरी में मामले बढ़ने लगे हैं। प्राप्त सूचनाओं के मुताबिक मिजोरम में 1,502 नए मरीज मिले हैं इनमें से तीन सौ बच्चे हैं। छह और लोगों की मौत भी हुई है। इससे पहले राज्य में एक दिन में इतने ज्यादा मरीज नहीं मिले थे। पुडुचेरी में भी 103 नए मामले मिले हैं। एक दिन पहले 61 मरीज मिले थे। वैसे तो पुडुचेरी में संक्रमण दर दो फीसद से नीचे ही है, लेकिन एक दिन में जिस तरह से संक्रमितों की संख्या में उछाल आई है, वह चिंता का कारण है। मिजोरम की स्थिति तो और भी गंभीर है, क्योंकि वहां बड़ी संख्या में बच्चे महामारी की चपेट में आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 25 हजार से कुछ ज्यादा मामले मिले हैं और 339 लोगों की जान गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक दिन में सक्रिय मामलों 12 हजार से ज्यादा की कमी दर्ज की गई है और वर्तमान में एक्टिव केस 3,62,207 रह गए हैं जो कुल मामलों का 1.09 फीसद है।

24 घंटे में नए मामले 25,404

कुल सक्रिय मामले 3,62,207

24 घंटे में टीकाकरण 78.66 लाख

कुल टीकाकरण 75.22 करोड़

मंगलवार सुबह 08ः00 बजे तक कोरोना की स्थिति

नए मामले 25,404

कुल मामले 3,32,89,579

सक्रिय मामले 3,62,207

मौतें (24 घंटे में) 339

कुल मौतें 4,43,213

ठीक होने की दर 97.58 फीसद

मृत्यु दर 1.33 फीसद

पाजिटिविटी दर 1.78 फीसद

सा.पाजिटिविटी दर 2.07 फीसद

जांचें (सोमवार) 14,30,891

कुल जांचें 54,44,44,967

Related Articles

Back to top button