Corona cases in India: भारत में ओमिक्रोन वेरिएंट के साथ ही कोरोना के पिछले वेरिएंट के मरीज भी तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 33,750 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 123 मरीजों की मौत भी हुई है। 10,846 मरीज ठीक होने के बाद अब देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1,45,582 है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना से अब तक 3,42,95,407 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 4,81,893 पहुंच गई है। बच्चों का टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है। अब तक 1,45,68,89,306 लोगों को टीका लग चुका है।
कोरोना की तीसरी लहर, दूसरी लहर से ज्यादा केस
हाल के दिनों में भारत में COVID-19 मामलों में भारी उछाल देखा गया है। कुछ शहरों में रातोंरात संख्या लगभग दोगुनी हो गई है। दिल्ली में रविवार को 20 मई के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज मिले, यहां तक कि सकारात्मकता दर बढ़कर 4.59% हो गई। ओमिक्रोन के मरीज भी तेजी से बढ़ रहे हैं।बड़ी खबरें कोरोना वायरसम ध्यप्रदेश
हाल के दिनों में भारत में COVID-19 मामलों में भारी उछाल देखा गया है। कुछ शहरों में रातोंरात संख्या लगभग दोगुनी हो गई है। दिल्ली में रविवार को 20 मई के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज मिले, यहां तक कि सकारात्मकता दर बढ़कर 4.59% हो गई। ओमिक्रोन के मरीज भी तेजी से बढ़ रहे हैं।
आधिकारिक आंकड़ों से संकेत मिलता है कि 2022 के सिर्फ दो दिनों में रिपोर्ट की गई संख्या पिछले साल अगस्त और नवंबर के बीच दर्ज किए गए मामलों की तुलना में अधिक है। यानी भारत में कोरोना की तीसरी लहर, दूसरी लहर पर भारी पड़ रही है। यह चिंता का विषय है। दिल्ली के साथ ही महाराष्ट्र का हाल भी ऐसा ही है।
LIVE Updates:
कर्नाटक: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ सुधाकर ने बताया, कर्नाटक में 2 जनवरी को ओमिक्रोन के कुल 10 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में ओमिक्रोन मरीजों की संख्या 76 हो गई है।