Corona New B.1.1.529 वैरिएंट ने दुनिया को चिंता में डाला, कई देशों ने शुरू की पाबंदी
Corona का B.1.1.529 वैरिएंट ने दुनिया को चिंता में डाला, कई देशों ने शुरू की पाबंदी
Corona New B.1.1.529 : दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के B.1.1.529 वैरिएंट ने दुनिया भर में हड़कंप मचा दिया है। अभी दुनिया भर के देश इससे सावधान भी नहीं हुए थे, कि इसने फैलना शुरु कर दिया। इजरायल में इस खतरनाक नए वेरिएंट का पहला मामला दर्ज किया गया है।
इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि मलावी (अफ्रीकी देश) से यात्रा करके आए एक व्यक्ति को नए वेरिएंट से पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा दो अन्य यात्रियों का भी इस Corona New B.1.1.529 से संक्रमित होने का संदेह है।
परेशानी की बात ये है कि संक्रमित लोगों का कोविड टीकाकरण पूरा हो चुका था। इजरायल के प्रधानमंत्री ने ताजा हालात पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हम एक आपातकालीन स्थिति के मुहाने पर हैं। आपको बता दें कि इजरायल दुनिया के उन चुनिंदा देशों में से है, जिसने सबसे पहले लगभग 100 फीसदी आबादी का कोविड वैक्सीशन लक्ष्य हासिल कर लिया है।
नए वेरिएंट का पता चलने के फौरन बाद इजरायल ने सात अफ्रीकी देशों के यात्रियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान कर दिया। इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट (Naftali Bennett) और स्वास्थ्य मंत्री नित्जन होर्विट्ज (Nitzan Horwitz) ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका, लेसोथो, बोत्सवाना, जिम्बाब्वे, मोजाम्बिक, नामीबिया और इस्वातिनी को ‘रेड लिस्ट’ वाले देशों के तौर पर सूचीबद्ध करने का फैसला लिया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा है, ‘इन देशों के लोग इजरायल में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।’ वहीं इन देशों की यात्राओं से स्वदेश लौटने वाले इजरायली नागरिकों को सात दिनों के लिए क्वारंटीन में रहना होगा, फिर भले ही उनका पूरा टीकाकरण हो गया हो। इन लोगों का क्वारंटीन तभी खत्म होगा, जब इनकी पीसीआर रिपोर्ट दो बार निगेटिव आएगी।
इटली ने नए कोविड वेरिएंट (COVID-19 New Variant) से बचाव के लिए दक्षिणी अफ्रीका से आने वाले लोगों पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया है। ये प्रतिबंध उन लोगों के प्रवेश पर है, जो दो सप्ताह के भीतर दक्षिण अफ्रीका, लेसोथो, बोत्सवाना, जिम्बाब्वे, मोजाम्बिक, नामीबिया या स्वाजीलैंड की यात्रा पर गए हैं।
उधर, यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन (Ursula von der Leyen) ने भी एक बयान में कहा कि उन्होंने ‘सदस्य देशों को दक्षिण अफ्रीका से हवाई यात्रा रोकने का प्रस्ताव दिया है।’ जर्मनी और ऑस्ट्रिया भी उन लोगों के लिए सीमा बंद करनेवाले हैं, जो हाल ही में दक्षिण अफ्रीका और 6 अन्य देशों में गए हैं। उधऱ फ्रांस ने दक्षिण अफ्रीका से आनेवाली सभी फ्लाइट्स पर 48 घंटे के लिए रोक लगा दी है