Corona News देश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से बढ़ रहा है। पिछले दो दिनों के आंकड़े काफी डराने वाली तस्वीर बयां कर रहे हैं। अब दो महीने बाद एक दिन में सर्वाधिक 46 हजार नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही बीते 24 घंटों में 509 लोगों की मौत हो गई है।
पिछले 24 घंटे के दौरान ही सक्रिय मामलों में करीब 15 हजार की वृद्धि दर्ज की गई है। 3.59 लाख सक्रिय मामलों में से अकेले केरल में ही 1.95 लाख एक्टिव केस हैं। इस दौरान दो महीने बाद सबसे ज्यादा 46,759 नए मामले मिले हैं और 509 लोगों की जान भी चली गई है। महाराष्ट्र में भी चार हजार से ज्यादा मामले मिल रहे हैं। यही हाल कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश का है। इन राज्यों में पिछले कई दिनों से डेढ़ हजार के आसपास मामले मिल रहे हैं, देश के बाकी हिस्सों में स्थिति नियंत्रण में है।
केरल में हालात बिगड़े
केरल के चलते कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत की स्थिति सुधरती नजर नहीं आ रही है। पिछले कुछ दिनों से अकेले केरल में लगभग दो तिहाई नए मामले मिल रहे हैं। एक हफ्ते पहले सक्रिय मामले तीन लाख से नीचे आ गए थे, वो अब साढ़े तीन लाख को पार कर गए हैं, जो कुल मामलों का 1.10 फीसद है। बकरीद के बाद केरल में प्रतिदिन मिल रहे मामलों में अचानक उछाल आया था और नए मामले 20 हजार को पार कर गए थे। राज्य में ओणम के बाद 30 हजार से ज्यादा नए मामले मिल रहे हैं।