Corona News 2 June 2022: एक दिन में कोरोना वायरस के 3,712 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर 19,509 हो गई है। इस दौरान सक्रिय मामलों में 1,123 की वृद्धि दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों को गुरुवार सुबह आठ बजे अपडेट किया गया।
इसके अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से पांच मरीजों की मौत हुई है। सभी मौतें केरल से हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामले कुल संक्रमण का 0.05 प्रतिशत है। स्वस्थ होने की दर 98.74 प्रतिशत दर्ज की गई है। दैनिक संक्रमण दर 0.84 प्रतिशत है। साप्ताहिक संक्रमण दर 0.67 प्रतिशत है। मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत दर्ज की गई है। राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में वैक्सीन की 193.70 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी है।