Corona Return! बड़ी खबर: कर्नाटक में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के 7 मामले मिले, देश में 24 घंटों में 585 मौतें
कर्नाटक में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के 7 मामले मिले, देश में 24 घंटों में 585 मौतें
Corona Return कोरोना को लेकर सभी को सावधान रहने की जरूरत है। त्योहारों के सीजन में अब सतर्क होने का समय आ गया है। कोरोना के डेल्टा प्लस वैरियंट के 7 मामले देश में सामने आ चुके हैं और बीते 24 घंटों में 585 लोगों की मौतें दर्ज की गईं हैं। कर्नाटक में फिलहाल कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट के सात मामले संज्ञान में आए हैं। इसमें से दो मामले एवाई. 4.2 के भी शामिल हैं। राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण आयुक्त डी.रणदीप ने बुधवार को बताया कि डेल्टा प्लस वैरिएंट के तीन मामले बेंगलुरु में और शेष चार राज्य के विभिन्न हिस्सों में सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि इस वैरिएंट से अब तक किसी की मौत की खबर नहीं है, लेकिन एक या दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 13,451 नए मामले
सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 585 ताजा मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,55,653 हो गई। मरने वालों में 482 लोग केरल के और 32 लोग महाराष्ट्र के शामिल हैं। इन दो राज्यों में कोरोना का कहर लगातार बना हुआ है। देश भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 13,451 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,42,15,653 हो गई है। वहीं सक्रिय मामले घटकर 1,62,661 रह गए हैं। यह आंकड़ा 242 दिनों में सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बुधवार को अपडेट किए गए।
कुल सक्रिय मामले 1,62,661
24 घंटे में टीकाकरण 45.80 लाख
कुल टीकाकरण 104.03 करोड़
बुधवार सुबह 08ः00 बजे तक कोरोना की स्थिति
नए मामले 13,451
कुल मामले 3,42,15,653
सक्रिय मामले 1,62,661
मौतें (24 घंटे में) 585
कुल मौतें 4,55,653
ठीक होने की दर 98.19 फीसद
मृत्यु दर 1.33 फीसद
पाजिटिविटी दर 1.03 फीसद
सा.पाजिटिविटी दर 1.22 फीसद
कुल जांचें 60.32 करोड़
बुधवार शाम 06ः30 बजे तक किस राज्य में कितने टीके
उत्तर प्रदेश 5.27 लाख
बंगाल 4.93 लाख
महाराष्ट्र 4.18 लाख
गुजरात 2.23 लाख
राजस्थान 0.59 लाख
बिहार 1.08 लाख
मध्य प्रदेश 3.27 लाख
पंजाब 0.37 लाख
हरियाणा 0.66 लाख
झारखंड 0.81 लाख
छत्तीसगढ़ 1.18 लाख
दिल्ली 0.60 लाख
उत्तराखंड 0.40 लाख
हिमाचल 0.39 लाख
जम्मू-कश्मीर 0.47 लाख