Coronavirus Cases in India Today पिछले 24 घंटों में 222,315 नए कोरोना केस आए और 4454 संक्रमितों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 222,315 नए कोरोना केस आए और 4454 संक्रमितों की जान चली गई है. वहीं 3,02,544 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.
Coronavirus Cases in India Today 24 May: भारत अब भी कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है. दुनिया के 40 फीसदी से ज्यादा कोरोना मामले हर दिन भारत में दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं दुनिया में हर दूसरी- तीसरी मौत भारत में हो रही है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी देखी जा रही है लेकिन मौत के आंकड़े नहीं थम रहे हैं. कोरोना से मौत का आंकड़ा तीन लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 222,315 नए कोरोना केस आए और 4454 संक्रमितों की जान चली गई है. वहीं 3,02,544 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.
यानी कि 84,683 एक्टिव केस कम हुए हैं. इससे पहले शनिवार को 2.40 लाख नए केस दर्ज किए गए थे और 3741 संक्रमितों की जान गई थी.
23 मई तक देशभर में 19 करोड़ 60 लाख 51 हजार 962 कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 9 लाख 42 हजार 722 टीके लगाए गए. वहीं अबतक 33 करोड़ 5 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 19.28 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 12 फीसदी से ज्यादा है.
देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति-
-
- कुल कोरोना केस– दो करोड़ 67 लाख 52 हजार 447
-
- कुल डिस्चार्ज– दो करोड़ 37 लाख 28 हजार
-
- कुल एक्टिव केस– 27 लाख 20 हजार 716
-
- कुल मौत– 3 लाख 3 हजार 720
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.13 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 88 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस घटकर 11 फीसदी से कम हो गए हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.
कोरोना से होने वाली मौत में महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु का 73 फीसदी हिस्सा
महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु देश के उन 10 राज्यों में शामिल हैं, जहां कोविड से होने वाली मौतों में 73.88 फीसदी की हिस्सेदारी है. महाराष्ट्र में सबसे अधिक मौत के बाद कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, केरल, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और आंध्र प्रदेश में हुई. रोजाना पॉजिटिविटी दर घटकर 11 फीसदी हो गई है.
भारत ने लगातार आठवें दिनों तक रोजाना तीन लाख से कम नए मामले दर्ज किए हैं. भारत की रोजाना रिकवरी भी लगातार 10वें दिन रोजाना नए मामलों से आगे निकल गई है. भारत ने जनवरी 2020 से प्रतिदिन अपनी टेस्ट क्षमता को लगभग 25 लाख टेस्ट तक बढ़ा दिया है. देश में अबतक 33 लाख कोरोना टेस्ट किए गए हैं.