Corona newsHOME

Coronavirus Delta Variant महाराष्ट्र में फिर डेल्टा वेरिएंट का कहर, नासिक में मिले 30 संक्रमित, देखें बीते 24 घंटे की रिपोर्ट

महाराष्ट्र में फिर डेल्टा वेरिएंट का कहर, नासिक में मिले 30 संक्रमित, देखें बीते 24 घंटे की रिपोर्ट

नई दिल्ली Coronavirus Delta Variant । महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट का खतरा एक बार फिर बढ़ रहा है। महाराष्ट्र में ही कोरोना महामारी की पहली और दूसरी लहर सबसे पहले और ज्यादा फैली थी, ऐसे में महाराष्ट्र के नासिक शहर में डेल्टा वेरिएंट से 30 संक्रमित मरीजों के मिलने से हड़कंप मच गया है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के अभी भी रोज 5000 मामले सामने आ रहे हैं। नासिक से पहले पुणे में भी डेल्टा वेरिएंट को दो संक्रमित मरीज मिल चुके हैं।

 

30 में से 28 संक्रमित ग्रामीण क्षेत्रों से

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक नासिक जिला अस्पताल के सर्जन डॉ किशोर श्रीनिवास ने बताया कि नासिक में डेल्टा वेरिएंट से 30 लोग संक्रमित मिले हैं। इसमें से 28 कोरोना संक्रमित मरीज ग्रामीण क्षेत्रों में मिले है। सभी की रिपोर्ट जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पुणे लैब भेजी गई थी, जहां इस बात का खुलासा हुआ कि ये सभी मरीज डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित थे।

WHO का दावा, अभी तक 135 देशों में फैला डेल्टा वेरिएंट

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल ही में कहा था कि कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएंट अभी तक 135 देशों में फैल चुका है। साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यह भी कहा है कि अगले हफ्ते तक दुनियाभर में कोरोना के 20 करोड़ मामले पहुंच सकते हैं। साथ ही WHO ने बताया है कि 132 देशों में बीटा वेरिएंट के केस भी मिले हैं, जबकि 81 देशों में गामा वेरिएंट के कोरोना संक्रमति केस मिले हैं। 182 देशों में कोरोना के अल्फा वेरिएंट के केस मिले हैं।

देश में बीते 24 में कोरोना संक्रमण

देश में पिछले 24 घंटे में 38,628 से ज्यादा केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान हालांकि, इस दौरान 40017 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। इस दौरान 617 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से देश में अब तक 3,18,95,385 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि देश में 4,12,153 एक्टिव केस हैं। 3,10,55,861 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक कोरोना से देश में 4,27,371 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

Related Articles

Back to top button