HOME

Coronavirus in india : देश में आए कोरोना के 41,965 नए मामलों में अकेले केरल से आए 30,203

नई दिल्ली: केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 41,965 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना महामारी से पीड़‍ितों की संख्‍या कुल 3,28,10,845 हो गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि इतने ही समय में 33,964 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं और 460 लोगों की जान गई है। जिससे कोरोना से ठीक होने वालों की संख्‍या 3,19,93,644 और मरने वालों की तादाद 4,39,020 हो गई है। देश में अभी भी कोरोना के 3,78,181 सक्रिय मामले हैं।

कोरोना के आए आए 41,965 मामलों और 460 मौतों में केरल के 30,203 मामले और 115 मौतें हैं।

इसके साथ ही देश में कुल 65,41,13,508 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई गई है, जिसमें पिछले 24 घंटे में 1,33,18,718 को डोज दी गई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में मंगलवार यानी 31 अगस्त को कोरोना वायरस के लिए 16,06,785 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके साथ ही देश में कल तक कुल 52,31,84,293 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button