Coronavirus XE Variant । देश में में कोरोना के ओमिक्रोन सब-वेरिएंट XE के पहले मामले की पुष्टि हो चुकी है। महाराष्ट्र और गुजरात में पहले कोरोना के XE Variant के दो मामले होने की आशंका थी, लेकिन जीनोम सीक्वेंसिंग में इसकी पुष्टि नहीं हुई थी, लेकिन अब भारत में पहली बार SARS-CoV2 जीनोमिक्स सीक्वेंसिंग कंसोर्टियम (INSACOG) द्वारा XE वेरिएंट की पुष्टि कर दी गई है। INSACOG भारत सरकार द्वारा स्थापित राष्ट्रीय परीक्षण प्रयोगशालाओं का एक नेटवर्क है। भारत में पिछले 24 घंटों में 2,568 नए कोविड मामले सामने आए, 2,911 रिकवरी और संक्रमित लोगों में 20 मौतें भी दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले 19,137 हैं।
हेल्थ एक्सपर्ट और वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी इस बात का कोई सबूत नहीं है कि XE Variant से होने वाला कोविड संक्रमण अन्य वेरिएंट से अलग है। नया XE Variant ओमाइक्रोन के वर्तमान में प्रभावी BA.2 वेरिएंट की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक संक्रामक पाया गया है। गौरतलब है कि जनवरी में भारत में तीसरी कोरोना लहर के लिए ओमाइक्रोन का BA.2 वेरिएंट जिम्मेदार था। एक मीडिया रिपोर्ट में सरकारी अधिकारी के हवाले कहा गया है कि फिलहाल देश में मुट्ठीभर से कम रिकॉम्बिनेंट वेरिएंट का पता चला है। ये सभी भौगोलिक रूप से अलग-अलग क्षेत्रों से हैं। कोई क्लस्टर गठन नहीं देखा गया है।”