HOMEKATNIMADHYAPRADESH

निगमाध्यक्ष मनीष पाठक की अध्यक्षता में निगम सम्मिलन सम्पन्न

कटनी। नगरपालिक निगम कटनी का सामान्य सम्मिलन निगमाध्यक्ष मनीष पाठक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । बैठक में निर्धारित एजेंडे के अनुसार चर्चा प्रारंभ की गई ।

बैठक में नियम-17 के अन्तर्गत ग्राहय किये गये प्रश्नों के साथ महत्वपूर्ण पत्र व्यवहार एवं जनहित की महत्वपूर्ण एजेण्डा पर चर्चा हेतु प्रस्ताव रखा गया था। बैठक के दौरान सदस्यों द्वारा आउटसोर्स के माध्यम से नियोजित श्रमिकों के संबंध में विस्तृत चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उक्त प्रकरण को निगम की आगामी बैठक में प्रस्ताव के रूप में सम्मिलित किया जावे ताकि नियमानुसार निर्णय लिया जा सके। साथ ही वार्डो में सफाई व्यवस्था ठीक न होने के कारण पार्षदों द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुए सदन में विस्तृत चर्चा की गई । जिस पर प्रभारी सदस्य द्वारा सदन को आश्वाशन दिया कि 07 दिवस के भीतर स्वास्थ्य समिति की बैठक आहूत की जाकर सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दृष्टि से सभी वार्डो में आवश्यकता अनुसार सफाई मित्रों की व्यवस्था करायी जावे।

सदन में उपस्थित विधायक महोदय द्वारा कहा गया कि मेरे प्रयास से शासन द्वारा विभिन्न विकास कार्यो हेतु विशेष विकास निधि मद से निगम को राशि उपलब्ध करायी गई है, वार्ड क्रमांक 17 में विकास कार्य हेतु राशि 2.50 करोड की राशि आवंटित करायी गई थी उक्त कार्य प्रारंभ ना कराने पर आवंटित राशि वापस हो गई है जिससे विकास कार्य नहीं हो सका, कार्य प्रारंभ न होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए यह भी कहा गया कि मेरे द्वारा शहर में विकास कार्यो हेतु लगभग 5 करोड़ की राशि स्वीकृत कराये जाने का प्रयास किया जा रहा है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जावे।

एजेण्डा पर चर्चा प्रारंभ करने हेतु अध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देश दिये गये, जिस पर सदस्यों द्वारा कहा गया कि आज की बैठक में मान0 महापौर महोदय एवं निगमायुक्त आवश्यक कार्य से बाहर है। अतः आज की बैठक समाप्त की जावे एवं आउटसोर्स के संबंध में एवं अन्य आवश्यक विषय हों तो उन्हें भी एजेण्डा के रूप में शामिल करते हुए 15 दिवस के भीतर पुनः बैठक आहूत की जावे।
जिस पर अध्यक्ष महोदय द्वारा कहा गया कि सदस्यों की मंशानुसार आज के एजेण्डा के साथ आउटसोर्स के संबंध में आवश्यक विषयों को एजेण्डा में शामिल करते हुए मान0 महापौर की सहमति से तिथि एवं समय निर्धारित की जाकर 15 दिवस में बैठक आहूत की जावेगी।

Related Articles

Back to top button