HOMEKATNIMADHYAPRADESH

निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने सड़क का किया निरीक्षण निगम के अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

कटनी। निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें कच्छ शॉ मील की ओर जाने वाली सडक का निरीक्षण संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदार के साथ किया । श्री पाठक नें कहा कि,यह मार्ग सीधे बरगवां फ्लाई ओव्हर के समीप मुख्य मार्ग से जुडा है सड़क के निर्माण व चौड़ीकरण होने के उपरांत मुख्य मार्ग की ओर जाने वाले नागरिकों को बेहतर विकल्प मिलेगा और मार्ग में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी,साथ ही नागरिको को असुविधा से मुक्ति मिलेगी।

संबंधित अधिकारियों को स्थल पर दिए निर्देश

निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें निरीक्षण के दौरान स्थल पर उपस्थित प्र.कार्यपालन यंत्री श्री के.पी.शर्मा से चर्चा करते हुए कहा कि सडक एवं मुख्य मार्ग के बीच उचांई अधिक है,इससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहेगी, इस बात को ध्यान में रखते हुए सडक एवं मुख्य मार्ग के बीच के फासले को ढ़लान बनाते हुए पेवर व्लाक लगवा दिए जाए जिससे सडक की सुंदरता भी बढे़गी साथ ही वाहन भी आसानी से सडक पर जा सकेंगे ।

निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें जल प्रदाय के कर्मचारी श्री महेन्द्र उपाध्याय से पानी की पाईप लाईन की गहराई की भी जानकारी लेते हुए संबंधितों को निर्देशित करते हुए कहा कि पेवर ब्लाक लगने के उपरांत यदि सप्लाई लाईन में कोई समस्या उत्पन्न होती है तो पेवर ब्लाक को आसानी से निकाला जा सकता है और सप्लाई लाईन की मरम्मत के उपरांत पुनः पेवर व्लाक को लगाया जा सकता है । इससे निगम को आर्थिक नुकसान भी नहीं उठाना पडेगा । इसके अतिरिक्त श्री पाठक नें निर्माण की गई सडक में चिन्हित स्थानों पर संबंधितों को गतिरोधक लगवाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एम.आई.सी सदस्य श्री शशिकांत तिवारी,प्र.कार्यपालन यंत्री श्री के.पी.शर्मा, प्र.सहा.यंत्री श्री अनिल जायसवाल,उपयंत्री श्री संजय मिश्रा, जल प्रदाय विभाग के कर्मचारी श्री महेन्द्र उपाध्याय संबंधित ठेकेदार श्री दीपू जायसवाल, श्री अजय सरावगी,श्री राजू शर्मा सहित क्षेत्रीय नागरिकों की उपस्थिति रही ।

Related Articles

Back to top button