HOME

निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें सदन में पारित निर्णयों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर विभाग प्रमुखों को दिए निर्देश

कटनी। निगमाध्यक्ष मनीष पाठक द्वारा निगम सम्मिलन दिनांक 16.07.2024 में लिए गए निर्णयों के क्रियांनवयन के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की,आयोजित बैठक में बिन्दुवार विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए श्री पाठक नें सदन में पारित निर्णयों पर की गई कार्यवाही की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि,निगम सम्मिलन में जनहित, शहर विकास जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा कर सर्वसम्मति से निर्णय लिए जाते है,जिसका पालन समय पर होना अतिआवश्यक है,इसका लाभ सीधे शहर के नागरिकों को मिलता है ।

निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें जानकारी देते हुए बताया कि,आयोजित बैठक में आय के संबंध में जल कर विभाग से जानकारी ली विभाग द्वारा बताया गया, लगभग 28 करोड की राशि वसूल की जाना है किन्तु आज दिनांक तक लगभग 1 करोड की राशि की वसूली की गई है जिसपर श्री पाठक द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई है साथ ही विभागीय अधिकारियों को निगम आय में वृद्धि करते हुए लक्ष्य को समय पर पूर्ण करनें के स्पष्ट निर्देश दिए है । समीक्षा के दौरान वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रस्तावित बजट,भवन नामांतरण राशि वृद्धि,सावरकार वार्ड में मुख्य मार्ग का नामकरण,जगन्नाथ चौक से घंटाघर तक सडक चौडीकरण की संभावित मुआवजा राशि ,पार्षदों को मोबाईल,डॉ0 भीमराव अम्बेडकर एवं सावित्री बाई फुले की मूर्ति स्थापना तथा रोड एवं ओव्हर ब्रिज के नामकरण के संबंध में बिन्दुवार विस्तृत चर्चा की गई । समीक्षा के दौरान प्रथम सम्मिलन में ट्रांसपोर्ट नगर के संबंध में समिति गठित की गई थी,समिति की कार्यवाही समय पर पूर्ण न होने के कारण श्री पाठक द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई ।

श्री पाठक नें विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनहित एवं शहर विकास के मुद्दों पर निगम परिषद द्वारा लिए गए निर्णयों को गंभीरता से लेते हुए अविलंब कार्यवाही की जावे शहर से जुडे मुद्दों पर किसी भी प्रकार से विलंब एवं लापरवाही न हो अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखे निर्णयों पर क्रियांनवयन समय पर पूर्ण कर लिया जावे ।

आयोजित बैठक में श्री शशिकांत तिवारी सदस्य जिला योजना समिति पार्षद श्री राजेश भास्कर,श्री ओम प्रकाश बल्ली सोनी ,श्री लव साहू,श्री अरुण पाण्डेय ,उपायुक्त श्री पवन अहिरवार,श्री जागेश्वर पाठक राजस्व अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजय सोनी,सहायक यंत्री श्री आदेश जैन,प्र. सहायक यंत्री श्री अनिल जायसवाल, प्र. सहायक यंत्री श्री सुनील सिंह,उपयंत्री श्री मृदुल श्रीवास्तव,निगम सचिव श्री पारसनाथ प्रजापति, प्र. कार्यालय अधीक्षक नागेन्द्र पटेल,श्री श्रीकांत तिवारी लेखापाल सहित निगम के अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही ।

Related Articles

Back to top button