कटनी। नगरपालिक निगम कटनी द्वारा विगत कई वर्षो से श्री बजरंग कटाए घाट मेले का आयोजन किया जा रहा है पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी मेला आयोजित करनें हेतु निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें निगमायुक्त को पत्र लिखा है । इस 07 दिवसीय पारंपरिक आयोजन से शहर के नागरिकों में उत्साह रहता है, कार्तिक पूर्णिमा से मेले का भव्य शुभारंभ किया जाता है ।
श्री पाठक के अनुसार श्री बजरंग कटाये घाट मेला की लोक संस्कृति को कायम रखने मेला में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, सांस्कृतिक साहित्यिक कार्यक्रम के अलावा मनोरंजन के लिये मेले को इस वर्ष विराट स्वरूप दिया जाना चाहिए ।
श्री बजरंग कटायेघाट मेले में गरिमा पूर्ण विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूंद गतिविधियॉ, प्रदर्शनी, कवि सम्मेलन, चित्रकला प्रतियोगिता, भजन संध्या जैसे कार्यक्रमों से शहर के नागरिक परिवार सहित मेला स्थल पर पहुंचकर मनोरंजन एवं विविध कार्यक्रम का आनंद उठा सके। श्री शशिकांत तिवारी पार्षद,मेयर-इन-कांउसिंल सदस्य एवं जिला योजना समिति सदस्य द्वारा निगमाध्यक्ष मनीष पाठक को श्री बजरंग कटाये घाट मेला आयोजन हेतु पत्र भी प्रेषित किया है ।