Covid-19 news india: भारत में आए 30,941 नए मामले, सक्रिय मामले घटकर हुए 3.7 लाख
नई दिल्ली: मंगलवार को अपडेट किए गए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में 30,941 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिसमें कुल मामलों की संख्या 32,768,880 हो गई, जबकि सक्रिय मामलों में लगातार छह दिनों तक गिरावट दर्ज की गई।
अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 350 ताजा मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,38,560 हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,70,640 हो गई है और यह कुल संक्रमणों का 1.13 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर 97.53 प्रतिशत दर्ज की गई है।
देश में सक्रिय मामलों में 24 घंटे की अवधि में 5,684 मामलों की कमी आई है। दैनिक सकारात्मकता दर 2.22 प्रतिशत दर्ज की गई है और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 2.51 प्रतिशत दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 67 दिनों से यह तीन फीसदी से नीचे है।
आंकड़ों में कहा गया है कि बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,19,59,680 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है।
देश में करीब 64,05,28,644 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है, जबकि पिछले 24 घंटे में 59,62,286 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।