COVID Death Toll in India: देश में कोरोना वायरस से फिर भयावहता स्थिति
COVID Death Toll in India: देश में कोरोना वायरस से भयावहता स्थिति बनी हुई है। सोमवार को संक्रमण के मामलों में मामूली गिरावट रही। लेकिन मंगलवार को नए केस में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली।
COVID Death Toll in India: देश में कोरोना वायरस से भयावहता स्थिति बनी हुई है। सोमवार को संक्रमण के मामलों में मामूली गिरावट रही। लेकिन मंगलवार को नए केस में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली। बीते 24 घंटों में 3,62,757 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 3285 लोगों ने दम तोड़ दिया है। ऐसे में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा दो लाख से अधिक हो गया है। वहीं पहली बार हुआ है जब महामारी से इतनी मौतें हुई है। देश में फिलहाल एक्टिव केस 29,72,106 हो गए।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़े के मुताबिक 24 घंटों में 3,23,144 लोग इस बीमारी की चपेट में आए हैं। ऐसे में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 1,76,36,307 हो गई। नए मामले के साथ स्वस्थ्य होने की दर घटकर 82.54 फीसद और मृत्यु दर 1.12 फीसद हुई। बीते 24 घंटों में 3285 की मौत हुई है। जिनमें सर्वाधिक 895 महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद दिल्ली में 381, उत्तर प्रदेश में 264, छत्तीसगढ़ में 246, कर्नाटक में 180, गुजरात में 170 और राजस्थान में 121 लोगों ने जान गवां दी है।