HOME

Covovax and Corbevax Vaccine देश में दो और कोरोना वैक्सीन के साथ 1 गोली को भी मिली आपात मंजूरी

देश में दो और कोरोना वैक्सीन के साथ 1 गोली को भी मिली आपात मंजूरी

Covovax and Corbevax Vaccine । देश के लिए एक अच्छी खबर है। कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई को और मजबूती देने के लिए सरकार ने दो और कोरोना वैक्सीन के साथ-साथ एक गोली (पिल) को भी आपात मंजूरी दे ही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर यह जानकारी शेयर की है। देश में अब कोरोना महामारी को हराने में भारत के पास तीन अहम हथियार हैं। ऐसी संभावना है कि नए टीके का इस्तेमाल बूस्टर डोज के तौर पर किया जा सकता है।

दवा नियामक के तहत विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से एक वैक्सीन (कोवोवैक्स) के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दी है, वहीं एक अन्य कोरोना वैक्सीन कॉर्बी वैक्स को भी मंजूरी मिल गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि एक एंटी-वायरल गोली Molnupiravir को भी स्वीकृति दी गई है। गौरतलब है कि इमरजेंसी के दौरान इन तीनों दवाओं के इस्तेमाल की सिफारिश ड्रग कंट्रोल जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) को भेजी गई थी और डीसीजीआई की ओर से इन्हें स्वीकृति मिलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर यह जानकारी सार्वजनिक की।

Related Articles

Back to top button