Breaking Cracker Ban In Katni कटनी नगरीय क्षेत्र में पटाखों पर अब पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। पहले 2 घण्टे की छूट का आदेश कलेक्टर ने जारी किया था लेकिन फिर संशोधित आदेश जारी कर साफ किया कि नगर निगम सीमा क्षेत्र में किसी भी तरह के पटाखों पर प्रतिबंध रहेगा।
कलेक्टर ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को आधार बनाते केवल ग्रामीण क्षेत्रों में दो घन्टे ग्रीन पटाखे चलाने की अनुमति दी है। अब सवाल यह है आदेश जारी होने से पहले लाखों के पटाखों की हो चुकी है, स्वाभाविक है अगर पटाखों पर रोक लगानी थी तो व्यापारियों अनुमति क्यों जारी की गई। बहरहाल इसे लेकर अब पटाखा व्यवसायी जनप्रतिनिधियों के पास पहुंच रहे हैं।
राज्य शासन के गृह विभाग द्वारा दीपावली के पर्व पर पटाखों हेतु जारी SOP के आधार पर कलेक्टर @PriyankM_IAS ने कटनी शहर में सभी प्रकार के पटाखों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है।
ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक केवल ग्रीन पटाखों की होगी अनुमति।@JansamparkMP@mohdept pic.twitter.com/bTUxqsXZJm
— Collector Katni (@CollectorKatni) October 22, 2022