HOMEKATNIMADHYAPRADESH

बनने से पूर्व उखड़ी रोड, बंधी स्टेशन से मटवारा के बीच बनी सीसी रोड में आई दरारें

कटनी। बंधी स्टेशन में बन रही सीसी रोड में पूर्व ठेकेदार द्वारा भ्रष्टाचार और लापरवाही ग्रामीणों ने 3 मोड़ खत्म कर सीधी रोड बनवाने कलेक्टर व पीडब्ल्यूडी से मांग की गई थी।

पीडब्ल्यूडी मंत्री से भी आवेदन दिया ग्राम बंधी स्टेशन से मटवारा पीडब्ल्यूडी रोड जो कच्चा मार्ग था 2009में रस्सी चूना डालकर पूर्व साइड के सोखते वा नाली बचाकर जबरन बस्ती पश्चिम की ओर मोड़ बना दिए गए जिससे राहगीर आवागमन प्रभावित हो रहा दुर्घटना का अंदेसा क्योंकि मोड़ के कारण रात में सामने अचानक संकरी रोड ऊपर से इतने अधिक मोड़ पूर्व रेलवे साइड के रहवासी सरकारी नालियों वा नल को अंदर कर बाउंड्री बना लिए जिससे रोड मुड़ गई अब पीडब्ल्यूडी उसी प्रधानमंत्री रोड मुड़ी रोड के ऊपर बिना सीधाई किए औपचारिकता वाली रोड बना रही है ग्रामवासी जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर व विभाग से रोड सीधाई कर मोड़ खत्म कर चौड़ाई से सड़क निर्माण की मांग की है।

रोड संकरी के कारण एक बस दूसरा वाहन नही निकल पायेगा जाम की स्थिति पर पीडब्ल्यूडी द्वारा जनता हित नजरंदाज कर बाजार तिराहे में भी चौड़ाई स्कूल से सटाकर गोलाई न कर संकरी जब जगह भी थी वन्हा भी बड़े वाहन मुड़ने में परेशानी दुर्घटना का शिकार को बढ़ावा दिया गया जबकि लोगों ने चौड़ाई बनाने सीसी के किनारे पूर्व साइड सोल्डर निर्माण करने जिससे रोड में किनारे से वाहन चढ़ सके आवागमन सुलभ हो सके।

Related Articles

Back to top button