MADHYAPRADESH

रायसेन में बीड़ी कारोबारी के अपहरण मामले में पुलिस ने 6 को गिरफ्तार कर अपहृत को सकुशल छुड़ाया

बीड़ी कारोबारी के अपहरण मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर अपहृत को सकुशल छुड़ा लिया है 

रायसेन। पुलिस के लिए चुनौती बनी बीड़ी व्यवसायी के अपहरण की वारदात का सुखद अंत हुआ है। मध्यप्रदेश के रायसेन में एक बीड़ी कारोबारी के अपहरण मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर अपहृत को सकुशल छुड़ा लिया है

पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद रेंज दीपिका सूरी ने आज प्रेस वार्ता में बताया कि रायसेन के प्रतिष्ठित बीड़ी कारोबारी मोहम्मद खलील का अपहरण कल देर रात रायसेन दरगाह के पास स्थित उनके वेयर हाउस से घर लौटते समय भोपाल-रतनपुर मार्ग पर कर लिया गया था। इस घटना 5-6 आरोपियों ने अंजाम दिया और उनके परिजनों से 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी।

Show More
Back to top button