खेती किसानी

खरीफ के सीजन में करें इन खास वैरायटी की सोयाबीन की खेती, बेहतर पैदावार के साथ मिलेगा सबसे तगड़ा लाभ

नमस्कार दोस्तों आप सभी तो जानते ही है की बरसात के समय नजदीक आ गया है और ऐसे में कई सारे किसान भाई सोयाबीन की खेती बड़ी मात्रा में करते हैं इसलिए दोस्तों आज हम उन सभी किसानों के लिए सोयाबीन की खास वैरायटी की जानकारी लेकर आ गए हैं जिसका उपयोग करके आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। चलिए आपको इस आर्टिकल की मदद से सोयाबीन की खेती मैं तगड़ा मुनाफा देने वाली खास वैरायटी की जानकारी देते हैं।

यह भी पढ़े:-  Electric thar: करारे फीचर्स के साथ मार्केट में अपना जलवा दिखाने आ गई Mahindra की Electric Thar 

दोस्तों अगर आप अपने खेत में MACS-1407 किस्म का प्रयोग करते हैं तो आपको बता दे कि यहां उत्तर भारत की बारिश वाले इलाकों में काफी ज्यादा उगाई जाती है जो की किट प्रतिरोधी किस्म है और यह आपको मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ पश्चिम बंगाल और झारखंड सहित असम राज्य में मिल जाती है जो की 43 दिनों के बाद फूल देती है और लगभग 104 दिनों के बाद पककर तैयार हो जाती है। इसकी बुवाई आप जून के पहले सप्ताह से लेकर जुलाई के पहले सप्ताह तक कर सकते हैं जो की प्रति हेक्टेयर 39 क्विंटल की उपज देती है।

खरीफ के सीजन में करें इन खास वैरायटी की सोयाबीन की खेती, बेहतर पैदावार के साथ मिलेगा सबसे तगड़ा लाभ

दोस्तों अगर आपके भी इलाकों में पीला मोजेक और टारगेट लीफ स्टॉक जैसे रोग लगने की वजह से फसली खराब हो जाती है तो NRC 181 किस में आपके लिए एक बेहतर विकल्प होगी क्योंकि यह इन रोगों के प्रति प्रतिरोधी होती है और इसे मैदानी इलाकों में काफी ज्यादा ओके जाता है और यह मात्र 90 से 95 दिनों में पककर तैयार हो जाती है जिसकी उपज क्षमता 16 से 17 कुंतल प्रति हेक्टेयर की होती है।

यह भी पढ़े:-  Electric thar: करारे फीचर्स के साथ मार्केट में अपना जलवा दिखाने आ गई Mahindra की Electric Thar 

दोस्तों इसी के साथ अगर आप जल्दी तैयार होने वाली किस्म को लगाना चाहते हैं तो आप JS-2069 किस्म का प्रयोग कर सकते हैं जो की एक हेक्टेयर में 22 से 26 कुंतल तक का उत्पादन देती है और इसकी बुवाई के लिए आपको 40 किलो बीच की आवश्यकता होती है जो की प्रति एकड़ में आप लगा सकते हैं और यह आपको 85 से 90 दिनों में तैयार मिल जाती है।

Related Articles

Back to top button