खरीफ के मौसम में करे अरहर की इस खास किस्म की खेती, दुगनी पैदावार के साथ होगी लाखों की कमाई

 

खरीफ के मौसम में करे अरहर की इस खास किस्म की खेती, दुगनी पैदावार के साथ होगी लाखों की कमाईनमस्कार दोस्तों आप सभी तो भली-भांति जानते ही है कि बढ़ते भविष्य के साथ अब खेती में काफी ज्यादा सुधार होने लग गए हैं और खेती से किसान भाई अब पहले से ज्यादा मुनाफा कमाने लग गए हैं। किसान भाई नए-नए तरीके और नई-नई किस्म का प्रयोग कर बहुत अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं इसलिए आज हम आपको भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली दलहन फसल अरहर के बारे में बताने वाले हैं। दोस्तों आपको बता दे की अरहर की खेती में अगर आप जंगली अरहर की खेती करते हैं तो आप लाखों की कमाई कर सकते हैं।

खरीफ के मौसम में करे अरहर की इस खास किस्म की खेती, दुगनी पैदावार के साथ होगी लाखों की कमाई

 

अरहर की खेती

दोस्तों जैसा कि आप तो जानते ही है कि भारत के ज्यादातर किसान अपनी पारंपरिक खेती को छोड़कर अब नए-नए तरीकों को अपना रहे हैं और इसी के साथ अगर आप अरहर की खेती में बदलाव करके जंगली अरहर की खेती करते हैं तो इसमें आपको ज्यादा मुनाफा देखने को मिलता है क्योंकि यह आपको एक एकड़ में लगभग 8 से 12 कुंतल की उत्पादन के साथ दोगुनी पैदावार देती है और इसके जरिए आप 5 साल में इसकी लंबाई 12 फीट तक पहुंच जाती है जो कि उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ इलाकों में उगाई जाती है और आपको बता दे की 14 साल पहले उन्हें जंगल में कैसा पेड़ मिला था जिसे 10 से 15 फली लगी हुई थी।

also read: – 470KM Range के साथ ola का सूपड़ा साफ़ करने आ गई Hero Electric Duet E स्कूटर नए फीचर्स और प्रीमियम लुक के साथ

अरहर की खेती की सही विधि

वहां के किसानों द्वारा बताया गया कि उन्होंने जब इस पेड़ को देखा तो वह एकदम चौक के रह गए थे और उन्होंने जंगली अरहर को वहां से लाकर उगाया और आपको बता दे की एक एकड़ खेत में उन्होंने सिर्फ एक किलो बीच का ही प्रयोग किया और उतने में ही उन्होंने इसके जरिए काफी अच्छी कमाई कर ली और आपको बता दे कि आपको खेत के अंदर मेड बनाकर 5 से 7 फीट की दूरी पर इसकी खेती करना होता है और इसी के साथ आप अगर इसे सही खाद और पानी देते हैं तो यह पौधा 5 साल तक चलता है।

खरीफ के मौसम में करे अरहर की इस खास किस्म की खेती, दुगनी पैदावार के साथ होगी लाखों की कमाई

कितनी जगह में होंगे उत्पादन

दोस्तों अगर आप इसकी खेती करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले तो नर्सरी तैयार करके 50 किलो मिट्टी और 50 किलो साड़ी गोबर खाद केंचुआ के साथ और 1 किलो चुनाव पाउडर के साथ 1 किलो नीम का पाउडर मिलाकर 2.5 इंच और 6 इंच की पॉलिथीन में इसको भरकर एक से डेढ़ इंच की गहराई पर बीजों को लगाना है और आप एक एकड़ में 750 ग्राम बीजों का प्रयोग कर सकते हैं जिसे के साथ आपके प्रति एकड़ 8 से 12 कुंतल की पैदावार देखने को मिल जाती है।

also read: – 470KM Range के साथ ola का सूपड़ा साफ़ करने आ गई Hero Electric Duet E स्कूटर नए फीचर्स और प्रीमियम लुक के साथ

Exit mobile version