सायबर पुलिस कटनी द्वारा कराया गया सायबर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

कटनी। आज कलेक्ट्रेट सभागार में सायबर जागरूकता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी अभिजीत कुमार रंजन के पुष्प गुच्छ से सम्मान उपरांत विस्तृत उद्बोधन के साथ हुई। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा वर्तमान में प्रचलन में चल रहे विभिन्न सायबर फ्रॉड की विस्तृत जानकारी उपस्थित जनसमूह को दी। पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा बताया गया की सायबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरूकता होने के साथ – साथ लालच व डर पर भी काबू करने की जरूरत है।

सायबर जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मंच पर उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया व नगर पुलिस अधीक्षक कटनी ख्याती मिश्रा जी का सम्मान सायबर सेल टीम द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान ओटीपी फ्राड, बैंक फ्राड, कॉल फ्रॉड इलेक्ट्रिसिटी बिल फ्रॉड, फेक लोन एप फ्रॉड, जॉब फ्रॉड, मेट्रीमोनियल साइट फ्रॉड, डीप फेक फ्रॉड, ए.आई. वॉइस क्लोनिंग फ्रॉड, मोबाइल चोरी, फेक सोशल मिडिया प्रोफाइल फ्रॉड, स्क्रीन शेयरिंग एप फ्रॉड, OLX फ्रॉड, फेक ट्रेडिंग फ्रॉड, गूगल कस्टमर केयर नंबर फ्रॉड, फेक वेबसाइट/ इमेल फ्रॉड, रैन्समवेयर फ्रॉड आदि इस प्रकार के विभिन्न फ्रॉड के संबंध में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक संदीप अयाची एवं सायबर सेल में पदस्थ उनि उदयभान मिश्रा द्वारा पीपीटी एवं वीडियो के माध्यम से उपस्थित जन समूह को जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के मध्यातंर में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं सायबर टीम द्वारा मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। तद्उपरांत पुलिस अधीक्षक
महोदय द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, प्रभारी निरीक्षक सायबर सेल, उनि सायबर सेल को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज के विधि के छात्र एवं छात्रायें, कोचिंग सेन्टर के छात्र एवं छात्राएं, समाज सेवी सोनू नागवानी की मेडिकल संस्था के डॉक्टर्स एवं नर्सिंग स्टाफ, जिला न्यायालय के कुछ वकील सहित शहर एवं ग्रामीण थाना क्षेत्रों से आये स्थानीय लोग कुछ लेक्चरर एवं शिक्षक गण सहित शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी सहित विशाल जन समूह उपस्थित रहा और लाभान्वित हुआ।

पुलिस अधीक्षक कटनी के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित हुये सभी लोगों को सायबर जागरुकता संबंधित डिजिटल सर्टिफिकेट प्रदान करने हेतु कहा गया। कार्यक्रम पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में क्रियान्वित कराया गया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक संदीप अयाची, उनि उदयभान मिश्रा, प्र. आर. प्रशांत विश्वकर्मा, आर. अजय साकेत, आर. सत्येन्द्र सिंह राजपूत, आर. अमित श्रीपाल, आर. शुभम गौतम, आर. चंदन प्रजापति की सक्रिय भूमिका रही।

Exit mobile version